जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर मुख्यालय की जयपुर नगर द्वितीय टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कार्रवाई करते हुये मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सांगानेर ग्रामीण जयपुर सुरेन्द्र कुमार को चार हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर द्वितीय को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी स्कूल के बच्चों का रिकॉर्ड अपलोड करने के लिए यूडाईस कोड आवेदन पत्र को संशोधित कर जारी करने की एवज में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सांगानेर ग्रामीण जयपुर सुरेन्द्र कुमार 15 हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा था व दबाव बनाकर 10 हजार रूपये पूर्व में व 1000 रूपये सत्यापन के दौरान प्राप्त कर लिये। जिस पर एसीबी जयपुर नगर द्वितीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश किलानिया के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सांगानेर ग्रामीण जयपुर सुरेन्द्र कुमार को 4 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
You may also like
आज का वृश्चिक राशिफल, 15 मई 2025 : करियर के लिहाज से सामान्य रहेगा दिन, थोड़ी सावधानी बरतें
कौन हैं, राजस्थान की दबंग बेटी मोहना सिंह, जिसने तेजस उड़ाकर उड़ाए दुश्मनों के होश!
आज का तुला राशिफल, 15 मई 2025 : आज करियर में अनुभवी व्यक्ति से मदद मिलेगी
आज का मकर राशि का राशिफल 15 मई 2025 : घर में बदलाव करने के लिए सही समय, कार्यस्थल पर रिश्वत लेने से बचें
राजस्थान: सीजफायर के बाद राहत की बौछार! सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टियां, पढ़ें आदेश