नालंदा । नालंदा जिले के दीपनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत नेपूरा गांव में नवरात्रि के दौरान सीने पर कलश रखकर आराधना कर रहे श्रद्धालु की मौत हो गई।
परिजन ने बताया कि उक्त श्रद्धालु ने पूरा गांव निवासी रामविलास के पुत्र मणीष कुमार नवरात्रि में सीने पर कलश रखकर आराधना कर रहे थे कि सोमवार की देर रात्रि उनका तबियत बिगड़ गयी, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां और हालात गंभीर हो गई। उन्हें बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ माडल अस्पताल रेफर किया, जहां चिकित्सकों ने मंगलवार को उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनाक्रम से आक्रोशित परिजन ने ओपीडी अर्जेंसी वार्ड में तोड़-फोड़ करते हुए चिकित्सक और गार्ड के साथ मारपीट कर दी। इस घटनाक्रम से आक्रोशित चिकित्सकों ने अस्पताल की ओपीडी सेवा ठप कर दिया, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही बिहारशरीफ थाना पुलिस अस्पताल जाकर लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
बिहारशरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजन लिखित शिकायत मिलने पर अग्रतर कारवाई की जायेगी।
You may also like
घुटने पर आए वेस्टइंडीज के Brandon King... Mohammed Siraj ने सनसनाता बॉल उड़ाए डंडे; देखें VIDEO
ब्राउन शुगर खरीद बिक्री मामले में छह आरोपित गिरफ्तार
औरैया: नहर में मिला अज्ञात शव, पुलिस कर रही शिनाख्त
आशा पारेख के जन्मदिन पर जैकी श्रॉफ ने दी बधाई, कहा- मेरा हमेशा सम्मान रहेगा
राष्ट्रपति मुर्मू ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि, खड़गे और राहुल ने भी किया नमन