भोपाल । मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को ग्वालियर, शिवपुरी और रतलाम समेत कई जिलों में बारिश हुई, जबकि राजधानी भोपाल, इंदौर में आंधी का असर रहा। आज बुधवार को छिंदवाड़ा-बालाघाट समेत 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है। अगले चार दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। वहीं, प्रदेश में ‘मोंथा’ का असर भी देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में एक डिप्रेशन एक्टिव है, जिससे एक टर्फ मध्य प्रदेश के पास से गुजर रही है। वहीं, उत्तरी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। दूसरी ओर, तूफान 'मोंथा' की वजह से तेज आंधी का दौर है। अगले 24 घंटे के दौरान सिस्टम का असर बढ़ेगा और कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इस सिस्टम की वजह से अगले चार दिन तक प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं। अगले 24 घंटे के दौरान श्योपुर, मुरैना, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में तेज बारिश हो सकती है। प्रदेश के बाकी के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर बना रहेगा।
सिस्टम की एक्टिविटी होने की वजह से मंगलवार को बैतूल, धार, रतलाम, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, रीवा और उमरिया में बारिश हुई। भोपाल में तेज आंधी का असर देखने को मिला। बारिश की वजह से कई जिलों में फसलों को नुकसान भी पहुंचा है। बता दें कि मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन बारिश का दौर अभी भी जारी है। 29, 30 और 31 अक्टूबर को भी तेज बारिश हो सकती है। 30 अक्टूबर को सिस्टम का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा।
You may also like

बॉलीवुड ने सतीश शाह को... नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर साधा निशाना, दोस्त को याद कर हुए भावुक

मायावती ने यूपी के सभी मंडलों में बनाई मुस्लिम भाईचारा कमेटी, 2027 विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव

भारत-रूस सैन्य सहयोग कार्यसमूह की बैठक, सैन्य संबंध होंगे और सशक्त

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी: इयान बिशप

आंध्र प्रदेश में कमजोर हुआ चक्रवाती तूफान 'मोंथा', मौसम विभाग रख रहा हालात पर नजर





