
पटना । बिहार में चुनाव सरगर्मी के बीच रैलियों और जनसभाओं का सिलसिला भी अब शुरू हो चुका है। तमाम दलों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी शुक्रवार को सारण जिले के तरैया विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार जनक सिंह के पक्ष में चुनावी सभा की।
जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस बार बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की 20 सालों में सबसे बड़ी बहुमत वाली सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि यदि लालू यादव के जंगलराज के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेना है और पूरे बिहार के युवाओं को 20 साल पहले लालू-राबड़ी द्वारा बनाई गई स्थिति याद दिलानी है, तो इसके लिए सारण-छपरा से अधिक उचित स्थान कोई नहीं है।
पहली दीपावली जब प्रभु श्री राम वनवास से अयोध्या लौटे थे। वह कुछ दिनों के बाद आने वाली है। दूसरी दीपावली समाप्त हो गई, जब बिहार की हर जीविका दीदी के अकाउंट में नीतीश जी और मोदी जी ने 10-10 हजार रुपये भेजे हैं। छठी मैया की पूजा और दीपावली के दिन बिहार के माता-बहनों के खाते खाली नहीं रहेगा।
तीसरी दीपावली वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के सुधार के साथ जब 395 चीजों के दाम कम कर दिए गए और चौथी दीपावली 14 नवम्बर को बनेगी, जब रिकॉर्ड मतों के साथ बिहार में राजग की सरकार बनेगी और लालू-राहुल का सूपड़ा साफ हो जाएगा।इससे पहले अमित शाह ने आज पटना के अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार से मुलाकात की।
You may also like
रोहित शर्मा से सावधान हो जाए ऑस्ट्रेलिया, हिटमैन ने कप्तानी छोड़ी है अंदाज नहीं, आरोन फिंच ने किया बड़ा दावा
Dhanteras Shopping Tips : धनतेरस पर ये चीजें कभी न खरीदें, मान्यता अनुसार लाती हैं अशुभता
चूरू में फायरिंग: तारानगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार
Narak Chaturdashi Date : जानिए नरक चतुर्दशी कब है, रूप चौदस का महत्व और पारंपरिक पूजा विधि
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की पत्थर माफिया सत्यनाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग