धौलपुर। नवरात्र महोत्सव के समापन के बाद में दर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से दो युवतियों की मौत हो गई। हादसा बुधवार दोपहर धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव हिन्नौदा का पुरा के पास हुआ। हादसे के बाद में मौके पर पंहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोंनों को बाहर निकाला। लेकिन जिला अस्पताल पंहुचने पर चिकित्सकों ने दोंनों को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना क्षेत्र की पचगांव चौकी प्रभारी एएसआई सुरेश चंद्र ने बताया कि शारदीय नवरात्र महोत्सव में पुरानी छावनी गांव में स्थापित दुर्गा माता की प्रतिमा के विसर्जन के लिए बुधवार को महिला एवं पुरूष श्रद्वालु समीपवर्ती गांव हिन्नौदा का पुरा में काजर वाली माता मंकदर पर गए थे। मंदिर में मां दर्गा की पूजा अर्चना के बाद में ग्रामीण दुर्गा प्रतिमा को लेकर पास के तालाब में गए। यहां पर दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो युवतियां पानी में डूब गईं। इस हादसे के बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पंहुची सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोंनों युवतियों को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस और ग्रामीण दोंनों युवतियों को लेकर जिला अस्पताल पंहुचे,जहां चिकित्सकों ने दोंनों को मृत घोषित कर दिया। दौनों मृत युवतियों की पहचान पुरानी छावनी गांव निवासी तनु (23) पुत्री साहब सिंह और खुशी (15) पुत्री रामू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोंनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। उधर,हादसे के बाद में पुरानी छावनी तथा आसपास के इलाके में मातम का माहौल है तथा लोग विधाता की करनी को कोस रहे हैं।
You may also like
तेज प्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी यादव को दी नसीहत, कहा- उन्हें मर्यादा समझनी चाहिए
विजयादशमी पर असुर जनजाति का शोक, झारखंड-बंगाल में अलग परंपरा
ब्रिटिश शासन से भी अधिक क्रूर गृह मंत्रालय... पति की गिरफ्तारी पर भड़कीं सोनम वांगचुक की पत्नी, सरकार को जमकर सुनाया
ट्रकवाले ने जान पर खेलकर बचाई थी` लड़की की इज्जत, 4 साल बाद लड़की ने कुछ इस तरह चुकाया एहसान
अवामी लीग निलंबित है, प्रतिबंधित नहीं... मोहम्मद यूनुस ने क्या कह दिया, क्या बांग्लादेश में चुनाव लड़ेगी हसीना की पार्टी