चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अक्टूबर को चंपावत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत जीजीआईसी ऑडिटोरियम, चंपावत में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र सिंह बसेड़ा द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीएम धामी पूर्वाह्न 11:30 बजे गुप्तकाशी हेलीपैड से रवाना होकर अपराह्न 12:30 बजे चंपावत के सर्किट हाउस हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 1:15 बजे जीजीआईसी ऑडिटोरियम में विधानसभा क्षेत्र के सम्मेलन में भाग लेंगे तथा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अपराह्न 3 बजे खटीमा के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे राष्ट्रीय राजमार्ग के आपदाग्रस्त क्षेत्र स्वांला का निरीक्षण करेंगे और अमोड़ी में वे-साइट एमिनीटीस का शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री सिन्याड़ी, सूखीढांग और बस्टिया में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।
You may also like
जबलपुरः घुन और इल्लियों वाला गेहूँ और चांवल वितरित किये जाने के मामले में उचित मूल्य दुकानें निलंबित
महाकाल मंदिर में दीपावली पर्व को लेकर निर्देश जारी: केवल एक फुलझड़ी जलेगी
विक्रम उद्योगपुरी: 544 करोड़ का महानिवेश,उज्जैन बनेगा वीईसीवी का नया टेक्नो हब
भारतीय रेलवे के लोको पायलटों के लिए टॉयलेट नियम
शिवपुरीः एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन, राष्ट्रप्रेम, टीम भावना का पढ़ाया गया पाठ