
मुंबई। मुंबई से सटे नवी मुंबई शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार तड़के अचानक आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों घटनाओं में आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फायर ब्रिगेड अधिकारी के अनुसार आज तड़के नवी मुंबई की रहेजा रेजिडेंसी हाउसिंग सोसाइटी में अचानक आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग झुलस गए। मृतकों में छह साल की बच्ची भी है। आग में मरने वालों की पहचान वेदिका सुंदर बालकृष्णन (6), कमला हीरल जैन (84), सुंदर बालकृष्णन (44) और पूजा राजन (39) के रूप में हुई है। यहां लगी आग 10वीं, 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैल गई थी, जिसपर फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी कोशिशों के बाद काबू पाया।
इसी तरह नवी मुंबई में मंगलवार को सुबह सेक्टर 36 स्थित अंबे श्रद्धा कोऑपरेटिव सोसाइटी में स्थित एक घर में अचानक आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग झुलस गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों शवों को घर के बेडरुम से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाशी पुलिस स्टेशन की टीम इस घटना की छानबीन कर रही है। अभी तक इस घटना में मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है।
You may also like
जोधपुर रेल मंडल: त्योहारों के लिए 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू, स्टेशनों का हो रहा कायाकल्प –
रेलवे अप्रेंटिस: 1104 सीटें खाली, 15 नवंबर से पहले अप्लाई करें वरना पछताएंगे!
आलिया भट्ट ने दीपावली पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, जानें उनकी नई फिल्म के बारे में!
मोदी सरकार वैश्विक नेताओं को गले लगाकर 'विश्वगुरु' का दावा नहीं कर सकती: मणिशंकर अय्यर
तमिल सिनेमा में नया थ्रिलर: विष्णु विशाल की 'आर्यन' अब सिनेमाघरों में!