अररिया। अररिया के जोकीहाट में तीन बच्चियों के बकरा नदी में डूबने से मौत हो गई। जबकि कामत घाट पर बकरा नदी में एक बालक डूब गया है, जिसकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। एक बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है, जिसकी हालत नाजुक बताई जाती है। दो अलग अलग घटना है। बच्चियों की डूबने की घटना जहां सोमवार शाम की है। वहीं बालक के डूबने की घटना मंगलवार सुबह की है। ग्रामीणों के अनुसार, जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण गांव में सोमवार की संध्या चार बच्ची बकरा नदी के तट पर मिट्टी लाने के लिए गई हुई थी। इसी क्रम में एक बच्ची डूबने लगी। जिसे देखकर अन्य बच्चियों ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। जिसमें चार बच्चियां डूब गई। स्थानीय ग्रामीणों को जब जानकारी मिली तो ग्रामीणों ने देर रात बच्चियों को स्थानीय गोताखोर के मदद से चारों बच्चियों को नदी बाहर निकाला और सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने तीन बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इलाजरत बच्ची के पेट में काफी पानी चला गया है, जिसके कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सभी बच्चियों का उम्र दस से बारह साल है। मृत बच्चियों में तारण गांव के वार्ड संख्या 12 की नौ वर्षीया रिहाना पिता मो. इस्लाम, वार्ड संख्या 13 की आठ वर्षीया खुशनुमा पिता मो.मंजर और वार्ड संख्या दस की तेरह वर्षीया शायका पिता मो.रकीब हैं। वहीं कमता घाट पर बकरा नदी में मंगलवार के सुबह तारण गांव के ही वार्ड संख्य दो निवासी ग्यारह वर्षीय राजा पिता मो.नईम स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया। जिसकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है।
रात में सदर अस्पताल में डूबे बच्चियों के लाने की सूचना पर जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए लिया गया। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सैकड़ों की संख्या में परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए ग्रामीण पीड़ित परिजनों के घरों पर है। गांव में एक साथ हुए इस हादसे से कोहराम मचा है।
You may also like
सलमान खान ने बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताया? शहबाज शरीफ के सीने पर सांप लोट गए…
उपराज्यपाल ने फेय में 12 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का किया निरीक्षण
गुवाहाटी में सीबीआई ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा
जो लोग दीये रोशन करते हैं उनका मकसद सिर्फ… दीपावली को लेकर क्या बोले आजम खान?…
करोड़पति बनने के 5 देसी व्यापार जो हर कोई कर सकता` है,बस यह चीज सीख लें