मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन के पास बीती रात मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार के रक्सौल जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया । इस घटना में घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की छानबीन नासिक रोड पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
नासिक रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र सपकाले ने रविवार को बताया कि कर्मभूमि एक्सप्रेस से तीन युवकों के गिरने की जानकारी मिलते ही वे पुलिस उपनिरीक्षक माली और कांस्टेबल भोले एक दल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। भुसावल जाने वाली पटरी पर किलोमीटर 190/1 और 190/3 के बीच दो युवकों के शव और एक युवक गंभीर रूप से घायल पाया गया। घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतकों और घायल युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। दीपोत्सव के मद्देनजर उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ होती है, इसलिए प्राथमिक अनुमान है कि दरवाजे के पास खड़े युवक भीड़ के कारण अपना संतुलन खो बैठे और गिर गए। यह पता लगाने के लिए जाँच चल रही है कि युवक त्योहार मनाने बिहार अपने गाँव जा रहे थे या विधानसभा चुनाव में मतदान करने जा रहे थे।
You may also like
दिलजले लोगों को दीया जलाने से दिक्कत... आजम खान को लपेटते हुए संजय निषाद ने मुगलों का इतिहास बता दिया
दीपावली की रात फतेहपुर में बाइक छीनने पर बवाल... भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर बोला हमला, चौकी इंचार्ज घायल
पाकिस्तान के 25 सैनिक मारे गए, सेना की चौकी हमारे कब्जे में... TTP का खैबर पख्तूनख्वां में बड़े हमले का दावा
एशिया कप ट्रॉफी सौंपें, बीसीसीआई ने एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी को पत्र लिखा: रिपोर्ट
रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ना गैर जिम्मेदाराना... दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर मंत्री आशीष सूद का बयान