
धर्मशाला। न्यूजीलैंड के डिप्टी हाई कमिश्नर ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.पी. बंसल से मुलाकात की। न्यूजीलैंड के डिप्टी हाई कमिश्नर मैथ्यू हेयर्स नेे इस दौरान विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग का दौरा भी किया। उनके इस दौरे का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक हितधारकों की गहरी समझ प्राप्त करना और न्यूजीलैंड व इस क्षेत्र के बीच भविष्य में सहयोग के संभावित रास्तों की खोज करना रहा।
अपने दौरे के दौरान हेयर्स ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल से भेंट की। दोनों के बीच केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश और न्यूजीलैंड के शैक्षणिक संस्थानों के बीच अकादमिक और शोध सहयोग की संभावनाओं पर सार्थक संवाद हुआ। इस दौरान हेयर्स ने प्रो. बंसल को संभावित साझेदारियों पर आगे चर्चा के लिए न्यूजीलैंड उच्चायोग आने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया।
You may also like
अब भारत का पानी देश के हक में बहेगा : प्रधानमंत्री मोदी
सुनों सुनों सुनों, राजमा की खेती का आ गया समय, 18 हजार क्विंटल तक मिल सकता है भाव, जाने राजमा की खेती कैसे करें किसान ˠ
pahalgam attack: अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से बच रही
जीनत अमान ने ईशान खट्टर की सराहना की, 'द रॉयल्स' के लिए तैयारियां जारी
मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू , बजेंगे युद्ध वाले सायरन