 
   आरा : बेलघाट गांव के समीप सड़क किनारे पिता-पुत्र के शव बरामद किए गए. मृतकों की पहचान प्रमोद महतो और उनके बेटे प्रियांशु महतो के रूप में हुई है. दोनों उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो वर्तमान में पियनिया गांव में घर बनाकर रह रहे थे.जानकारी के मुताबिक, मृतक प्रमोद महतो मिठाई की दुकान चलाते थे. गुरुवार शाम वह अपने बेटे प्रियांशु के साथ सगाई समारोह के लिए बाजार करने निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने बेलघाट गांव के पास दोनों के शव सड़क किनारे पड़े देखे, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच में दोनों की गोली मारकर हत्या की पुष्टि हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस भी बरामद किए हैं. मृतक प्रमोद महतो स्थानीय स्तर पर एक लोकप्रिय व्यक्ति माने जाते थे और उनका बेटा प्रियांशु दुकान में पिता का हाथ बंटाता था. हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.ग्रामीणों का कहना है कि प्रमोद महतो की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, आरा एसपी ने बताया कि विशेष टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
You may also like
 - कैलाश मानसरोवर रूट और आदि कैलाश मार्ग पर छियालेख में होने वाली घटनाओं पर लगेगी रोक, BRO बनाएगा टनल
 - पहले MLC अब अजहरुद्दीन बने मंत्री...CM रेवंत रेड्डी का बड़ा सियासी दांव, क्या जुबली हिल्स में कांग्रेस की जीत पक्की
 - जयंती विशेष : नारीवाद पर खुलकर बोलने वाली लेखिका प्रभा खेतान, जब खुद की आत्मकथा से साहित्य जगत को चौंकाया
 - खत्मˈ हो गई है आपके घुटनों की ग्रीस? बाबा रामदेव ने बताया कैसे फिर से दौड़ने लगेंगे आप﹒
 - किसान ने सांप को काटकर किया अनोखा काम, जानिए पूरी कहानी




