जयपुर। माणक चौक थाने में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज होने के बाद हवाहमल से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया लाइव के जरिए जनता से संवाद किया और शांति और सद्भाव की अपील की। विधायक ने कहा कि मैंने किसी समुदाय के खिलाफ कुछ नहीं कहा। मेरे मन में सभी धर्मों के लिए सम भाव है। अगर किसी को मेरे शब्दों से ठेस पहुंची हो तो स्पष्ट करता हूं कि मेरा उद्देश्य केवल देशहित की बात करना था। घटना के बाद राजनीतिक हलकों में भी प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा नेतृत्व ने मामले की समीक्षा की है। बालमुकुंद आचार्य से बात भी की। वहीं विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के सचेतक रफीक खान ने विधायक के बयान को उकसावे वाला बताया।
उन्होंने आगे कहा कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना बेहद जरूरी है। सभी को मिलकर समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देना चाहिए। किसी भी मसले को हिंसा या टकराव की दिशा में नहीं ले जाना चाहिए। अपने बयान को लेकर किसी की भावनाएं आहत होने पर उन्होंने खेद भी जताया। शुक्रवार देर रात विधायक बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है कि उन्होंने जयपुर के जामा मस्जिद क्षेत्र में पाकिस्तान विरोधी पोस्टर लहरा कर ऐसे बयान दिए, जो धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले माने गए। इसके बाद शहर में ऐहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई। कई इलाकों में पुलिस पिकेट्स लगाए गए। पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. रामेश्वर सिंह ने कहा कि मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनाती किए गए।
You may also like
बुराइयों की जड़ मानी जाने वाली शराब को आखिर सेना के जवानो को पिने की छूट क्यों दी जाती है? यहाँ मिलेगा सही जवाब ⤙
मजेदार जोक्स: दामाद, सास से कहता है.. सासु माँ आप की लड़की में.. दिमाग नाम की चीज ही नहीं है ⤙
ट्रांसफॉर्मर में लग गई आग तो पानी से ही बुझाने लगे लोग, वीडियो देख यूजर्स बोले- इससे अच्छा तांत्रिक बुला लेते ⤙
पुलिसवाले ने सांप की जान बचाने के लिए मुंह से दिया CPR, वापस जिंदा हुआ तो फिर हुआ ऐसा… ⤙
पत्नी के पंचायत सचिव के साथ रहने का मामला: पति ने लगाए गंभीर आरोप