
भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक पानी गिरने की संभावना है। प्रदेश के 26 जिलों में बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 10 से 12 अक्टूबर के बीच मानसून पूरी तरह से लौट जाएगा। हालांकि, इससे पहले हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। आज मंगलवार को उज्जैन, राजगढ़, सीहोर, देवास, शाजापुर, गुना, शिवपुरी में पानी गिरने की संभावना है। टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा में तेज हवा के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) सक्रिय है। जिससे हल्की बारिश का दौर बना रह सकता है। दो दिन पानी गिरने की संभावना है। वहीं 9 अक्टूबर को कुछ ही जिलों में बूंदाबांदी या गरज-चमक और 10 अक्टूबर से मौसम साफ हो जाएगा। अब तक ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून विदा हो चुका है। राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून विदा हुआ है। मौसम विभाग की माने तो मानसून की विदाई के लिए अब परिस्थिति अनुकूल होने वाली है।
बता दें कि पिछले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई थी। सोमवार को भी राजधानी भोपाल समेत श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, सागर, दमोह, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, रतलाम, मंदसौर, धार, बड़वानी, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ और विदिशा जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। इनमें से भोपाल, रायसेन, गुना और हरदा भारी बारिश दर्ज की गई।
You may also like
सार्वजनिक जीवन में पीएम मोदी के 25 वर्ष पूरे होने पर बोले आकाश अंबानी, हम भाग्यशाली हैं कि हमें उनके जैसा नेता मिला
Government Scheme: जीवन को बेहतर बना देती है ये सरकारी योजना, ले सकते हैं 20 लाख रुपए तक का लोन
माथे से गायब चंदन, लाल पड़ा चेहरा... संत प्रेमानंद की हालत देख भक्तों के निकले आंसू, पारस छाबड़ा ने बताया अब कैसी है हालत
Bank Holidays: करवा चौथ पर क्या आपके शहर में बैंक बंद रहेंगे? यहां देखें RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट
जुबीन गर्ग मौत मामला : गिरफ्तार डीएसपी संदीपन गर्ग सात दिनों की एसआईटी रिमांड पर