हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के कटारपुर में जाने से मारने की नीयत से फायरिंग के मामले में पुलिस ने फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर को पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम कटारपुर निवासी अनुज ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही अर्जुन पुत्र सुरेंद्र पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। फायरिंग में अर्जुन गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर किया था।
फायरिंग की इस घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों की ओर से सात नाजमद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपित अनुज को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
अन्य फरार आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश दी। जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने दो फरार आरोपितों अमरीश उम्र 27 वर्ष एवं शुभम उम्र 26 वर्ष को किशनपुर तिराहे के पास कब्रिस्तान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अमरीश के कब्जे से एक देसी तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपितों का चालान कर दिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।
You may also like
ये मेरा दुर्भाग्य है कि मैं एमएस धोनी की कप्तानी में नहीं खेल पाया: सूर्यकुमार यादव
यूपी में मूसलाधार बारिश का कहर! इन जिलों में ओले और तूफान, येलो अलर्ट जारी
शराब के साथ चखने में भूलकर भी` न खाएं ये चीजें, नहीं तो होगा बुरा हाल, हर जगह होगी थू-थू……
महाराष्ट्र: कारंजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
'5 करोड़ के 2 घर, AI स्टार्टअप में निवेश, महीने की कमाई 2-3 लाख', इस ऑटो ड्राइवर की कहानी ने उड़ाए सबके होश!