नालंदा, बिहारशरीफ ।नालंदा थाना अंतर्गत पकरीसराय गांव में सोमवार को करंट से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक मिश्री यादव के 49 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र यादव उर्फ गुड्डू हैं। परिवार ने बताया कि जर्जर तार टूटकर गली में गिरा था। जिसके संपर्क में आकर अधेड़ की करंट से जान चली गई। ग्रामीणों ने बिजली काटकर शव निकाला थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।इसी तरह सरमेरा थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान के के पास सोमवार को तालाब में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक नवादा जिला के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के सिलौड़ गांव निवासी रंजय चौधरी का 8 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार है। बच्चा अपने माता-पिता संग छठ में नाना गोवर्धन चाैधरी के घर आया था। तालाब में नहाने के दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया है।
You may also like

राहुल गांधी की कनपटी पर कट्टा लगाकर हुई तेजस्वी यादव के सीएम फेस की घोषणा : शाहनवाज हुसैन

अभिनेत्री मोना सिंह ने लंदन के मशहूर लॉर्ड्स स्टेडियम का किया दौरा

गोवर्धन लीला से लेकर रुक्मिणी विवाह तक — श्रीकृष्ण कथा के दिव्य प्रसंगों से भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

TVS ने EICMA 2025 में 6 नए प्रोडक्ट्स की दिखाई झलक, इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर हाइपरस्टंट बाइक तक

शिक्षा का उपयोग वंचित वर्गों की सेवा और राष्ट्र निर्माण में करें युवा: मुर्मू




