
नई दिल्ली । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज राष्ट्रव्यापी स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ' के अंतर्गत निर्माण भवन और विदेश मंत्रालय भवन के पास सफाई अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा, राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने श्रमदान कर सड़क की सफाई की। मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी भागीदारी रही।
इस अभियान के बाद एक्स पर नड्डा ने तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर, 'सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत 'स्वच्छता ही सेवा - 2025' अभियान में भाग लिया। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक नागरिक को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और सभी के लिए एक स्वच्छ, स्वस्थ और हरित भारत बनाने में योगदान देने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि यह पहल स्वच्छता ही सेवा अभियान का हिस्सा है। इसका उद्देश्य स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए सामुदायिक भागीदारी और नागरिक कार्रवाई को बढ़ावा देना है। मंत्रालय के सभी प्रभागों और अनुभागों के कर्मचारियों ने इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया और राष्ट्रव्यापी अभियान की भावना में योगदान दिया।
You may also like
Jabalpur: 15 दुर्गा समितियों में चोरी की बिजली से जगमगा रहे थे पंडाल, विद्युत विभाग ने 9 पंडालों के कनेक्शन काटे
DU से शिक्षा संगीत से प्यार....आखिर कौन है उनमे पाकिस्तान की बोलती बंद कारने वाली पेटल गहलोत ? जानिए उनके बारे में सबकुछ
किडनी फेल होने से पहले आंखें` देती हैं ये संकेत, समय रहते हो जाएं सावधान, पढ़ें एक्सपर्ट की सलाह
बैंक धोखाधड़ी: विस्थापितों के मुआवजे को बनाया निशाना, FD के नाम पर बेची बीमा पॉलिसी, टाइगर रिजर्व विस्थापितों का पैसा साफ़
कार्तिक आर्यन ने मुंबई में खरीदा 13 करोड़ का नया ऑफिस, कुछ हफ्ते पहले ही अलीबाग में की थी करोड़ों की लैंड डील