धौलपुर। दीपोत्सव से पूर्व धनतेरस पर्व पर धौलपुर जिले की पार्वती नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। शनिवार दोपहर कौलारी तथा मनियां थाना इलाकों में हुए दो अलग-अलग हादसों में मृतक अपनी भेंस को नदी से बाहर निकालने तथा नहाने के लिए पानी में उतरे थे। पुलिस ने तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा उनके शव परिजनों को सुपुर्द किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक पार्वती नदी में पहला हादसा मनिया थाना इलाके के सिजरोली गांव में हुआ। यहां पर सिजरोली निवासी करीब 28 वर्षीय युवक दिनेश गुर्जर पार्वती नदी में पानी पीने गईं अपनी भेंसों को पार्वती नदी से निकालने के लिए पानी में उतरा था। तभी वह गहरे पानी में डूब गया। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे पार्वती नदी से बाहर निकाल कर मनिया के सरकारी अस्पताल पंहुचाया,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरा हादसा आज ही दोपहर को कौलारी थाना इलाके के गांव मानपुर में हुआ। यहां पर गांव के पांच किशोर पार्वती नदी में नहाने गए थे। स्थानीय ग्रामीणों ने तीन को बचा लिया,लेकिन इनमें से दो किशोर गहरे पानी चले गए तथा डूब गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब 15 वर्षीय करण एवं करीब 19 वर्षीय पुष्पेंद्र निवासी गांव मानपुर थाना कोलारी जिला धौलपुर को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोंनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा उनके शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं। उधर, धनतेरस पर्व पर मनिया एवं कौलारी थाना इलाकों में हुए हादसों के बाद में आसपास के गांवों में मातम के हालात हैं।
You may also like
राजधानी दिल्ली की हवा हुई जहरीली, एक्यूआई 273 तक पहुंचा, कई इलाकों में अत्यधिक खराब स्थिति
CM Rekha Gupta Attack Case: राजेश भाई साकरिया और तहसीन ने सीएम रेखा गुप्ता पर चाकू से हमले की साजिश रची थी!, दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में किया दावा
भोपाल के मारवाड़ी रोड स्थित सेंट्रल बैंक ब्रांच में देर रात लगी आग, शार्ट सर्किट बनी वजह
ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन ब्वॉयफ्रेंड संग हुई फरार दूल्हा बोला-मेरी` किसी भी लड़की से शादी करवाओ
कब और कैसे हुई श्रीकृष्ण की मृत्यु? जानिए वो रहस्य` जिसे बहुत कम लोग जानते हैं….