एसआई भर्ती परीक्षा-2021 से जुड़े मामलों को लेकर 20 मई को अहम बैठक होगी। इस संबंध में राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने संशोधित नोटिस जारी किया है। यह बैठक 20 मई को दोपहर 12:15 बजे जयपुर स्थित शासन सचिवालय के मुख्य भवन स्थित कमरा नंबर 1 में होगी। बैठक हाईकोर्ट के आदेशों और उसमें उठाए गए बिंदुओं के परिप्रेक्ष्य में आयोजित की जाएगी। इस दौरान राज्य सरकार और अन्य पक्षों की ओर से कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसमें कोर्ट में पेश की गई दलीलों, पूर्व में पेश की गई रिपोर्ट और एसओजी पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारियों का विश्लेषण शामिल है।
रिपोर्ट तैयार कर भर्ती पर अंतिम निर्णय लेने की तैयारी
दरअसल, कैबिनेट सचिवालय की ओर से गठित कैबिनेट कमेटी की यह बैठक पहले 21 मई को प्रस्तावित थी। जिसे अब 20 मई को कर दिया गया है। भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर हाईकोर्ट के दखल के बाद सरकार की ओर से गठित कैबिनेट कमेटी को विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर अंतिम निर्णय की दिशा तय करनी है।
हाईकोर्ट ने 26 मई तक का समय दिया है
दरअसल, हाईकोर्ट ने पेपर लीक मामले में भर्ती प्रक्रिया पर निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार को 26 मई तक का समय दिया था। सुनवाई के दौरान जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने साफ चेतावनी दी कि अगर तय समय सीमा तक सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया तो प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों और जिम्मेदार पक्षों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
अगर सरकार निर्णय नहीं लेती है तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार
कोर्ट ने साफ किया है, "अगर 26 मई के बाद कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो कोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप कर सकता है। अगर सरकार ऐसा करने में असमर्थ रहती है तो इसकी सीधी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों और विभाग की होगी।"
You may also like
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास! भाला फेंक में छुआ 90 मीटर का जादुई आंकड़ा, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
Weight Gain : गोलगप्पे खाने से सच में बढ़ता है वजन? 90% लोग अनजान हैं इस वजह से
Aakash Chopra ने हेडिंग्ले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, RoKo की जगह इन खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
टैरो राशिफल, 18 मई 2025 : राहु-केतु के राशि परिवर्तन से कर्क सहित 3 राशियों की बदलेगी किस्मत, अचानक पाएंगे लाभ, जानें कल का राशिफल टैरो कार्ड्स से
17 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से