सरिस्का टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए जल्द ही नए सफारी रूट विकसित किए जाएंगे। अलवर डीएफओ अभिमन्यु सहरान ने बताया कि बाघों की सुरक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाघ संरक्षण योजना के तहत नए सफारी रूट विकसित किए जाएंगे। फिलहाल सरिस्का का 6-7% हिस्सा ही पर्यटकों के लिए खुला है। लेकिन इस योजना के लागू होने के बाद यह प्रतिशत बढ़कर 12-14% हो जाएगा। बाघ संरक्षण योजना को अगले 10 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
तालवृक्ष रेंज में सबसे ज्यादा बाघ, हाल ही में चार शावकों का जन्म
सरिस्का के उत्तरी भाग में बफर जोन और तालवृक्ष क्षेत्र में बाघों की मौजूदगी सबसे ज्यादा है। यहां बाघों की आवाजाही भी ज्यादा देखी गई है, लेकिन फिलहाल इस क्षेत्र में पर्यटकों के लिए ज्यादा सफारी रूट नहीं हैं। नए सफारी रूट विकसित होने के बाद पर्यटकों को बाघों के दीदार का बेहतर मौका मिलेगा। हाल ही में तालवृक्ष रेंज में एक बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया। जिसके चलते क्षेत्र में बाघों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
बाघ ट्रैकिंग के लिए चार सदस्यीय टीम, दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध
रणथंभौर में रेंजर पर हमले के बाद अलवर सरिस्का में भी बाघ ट्रैकिंग के लिए विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अब ट्रैकिंग टीम में 2 की जगह 4 सदस्य हैं। इसके अलावा पांडुपुल मंदिर मार्ग पर दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरिस्का क्षेत्र में चौकियों और चौकियों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सभी प्रमुख मार्गों पर बैरिकेड्स और साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं, ताकि पर्यटकों को बाघों की आवाजाही की जानकारी मिल सके। अधिकारियों को समूह में ट्रैकिंग करने और सुरक्षा उपकरण रखने के निर्देश दिए गए हैं।नया मार्ग बनने के बाद बाघों की आवाजाही वाले क्षेत्रों को सुरक्षित रखकर पर्यटकों के लिए सुरक्षित सफारी अनुभव सुनिश्चित किया जाएगा। इस नई योजना से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बाघों की बेहतर सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
You may also like
International Museum Day : लालकिला हो या ताजमहल सब में फ्री रहेगी एंट्री, बना लें वीकेंड का प्लान...
2,690 करोड़ के मालिक की बीवी का रौब तो देखो, भूली दिल्ली की बहू वाला रूप, कान्स गईं शालिनी का पिंक गाउन में कहर
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भारत एकजुट, पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति : समिक भट्टाचार्य
पहली बार भारत ने पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक एयर स्ट्राइक किया : अमित शाह
मप्र में एक और लव जिहाद का मामला, इंदौर में हिंदू लड़कियों को झांसे में लेकर मुस्लिम युवकों ने किया दुष्कर्म