राजस्थान के सीकर जिले में कलेक्ट्रेट के अटल सेवा केंद्र में आयोजित जनसुनवाई में पीसीसी चीफ और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने हिस्सा लिया। इस दौरान पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता विजय शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया है। इस पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने रात में हाईकोर्ट खुलवाकर मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए, लेकिन कुछ नहीं हुआ. डोटासरा ने आगे कहा कि विजय शाह को गिरफ्तार कर बर्खास्त किया जाना चाहिए और मंत्री के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए।
कर्नल सोफिया पर विवादित बयान की निंदा
डोटासरा ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि शाह को तत्काल बर्खास्त कर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। डोटासरा ने सवाल उठाया कि हाईकोर्ट ने इस मामले में रात में सुनवाई के आदेश दिए थे, फिर भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
कंवर लाल मीना की सदस्यता पर सवाल
डोटासरा ने राजस्थान में भाजपा विधायक कंवर लाल मीना की सदस्यता को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मीना को 24 घंटे के भीतर बर्खास्त कर देना चाहिए था, लेकिन एक महीने बाद भी विधानसभा अध्यक्ष मामले को लटकाए हुए हैं। डोटासरा ने तंज कसा कि राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे के भीतर समाप्त कर दी गई, लेकिन भाजपा अपने विधायक को बचाने में व्यस्त है।
क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अफसरों को लगाई फटकार
डोटासरा ने जनसुनवाई में सीकर की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने जगमालपुरा से झुंझुनूं बाईपास सड़क निर्माण में देरी, नवलगढ़ पुलिया की दिशा बदलने, नीमकाथाना में अवैध खनन रोकने, पेयजल व्यवस्था सुधारने, वन विभाग की भूमि से रास्ता देने जैसे मुद्दों पर अधिकारियों से जवाब मांगा। साथ ही किसानों के कृषि कनेक्शनों में बिजली विभाग के ठेकेदारों की लापरवाही पर नाराजगी जताई।
जिला कलक्टर ने शीघ्र समाधान के दिए निर्देश
जनसुनवाई में जिला कलक्टर मुकुल शर्मा, एडीएम रतन कुमार स्वामी व भावना शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। कलक्टर ने बिजली, पानी, सड़क व भूमि से संबंधित शिकायतों का तत्काल समाधान करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। डोटासरा ने कलक्टर के समक्ष ग्रामीणों की समस्याएं रखीं और शीघ्र समाधान की मांग की।
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर न्याय एवं राष्ट्रीय पराक्रम का गौरव और पाकिस्तानी आतंकियों का है काल : गणेश केसरवानी
सेना के शौर्य को समर्पित गंगा आरती: 1001 दीपों से लिखा गया 'जय हिंद'
बीएचयू के छात्रों ने एनडीआरएफ से सीखे आपदा प्रबंधन के गुर, जवानों ने किया जीवंत प्रदर्शन
शिव महापुराण कथा मामला: धार्मिक आयोजन में लापरवाही से श्रमिक की मौत पर आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
प्रयागराज: युवक को गोली मारने वाला आरोपित गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद