शनिवार देर रात सेक्रेटेरिएट में अकाउंटेंट का काम करने वाले 56 साल के घीसालाल शर्मा ने करणी विहार थाना इलाके में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले उन्होंने तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा और उसकी फोटो कम्युनिटी के WhatsApp ग्रुप में भेज दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, बॉडी को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल के मुर्दाघर में भेज दिया। जांच अधिकारी SI कालूराम के मुताबिक, मृतक अपनी पत्नी के साथ रजनी विहार में रहता था। उसके दो बेटे हिमांशु और यश गुजरात और गुरुग्राम में काम करते हैं।
रविवार सुबह जब परिवार को सुसाइड नोट और WhatsApp ग्रुप में भेजा गया मैसेज मिला, तो वे तुरंत घर पहुंचे। कमरा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर घीसालाल शर्मा फांसी पर लटका मिला।
पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि घीसालाल शर्मा कुछ समय से पारिवारिक झगड़ों और ससुराल वालों के बर्ताव से परेशान था। सुसाइड नोट में उसने अपनी मेंटल हालत और परिवार के दबाव का साफ-साफ जिक्र किया था। पुलिस सुसाइड नोट और मोबाइल मैसेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
सुसाइड के पीछे के कारणों को जानने के लिए परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम कर दिया है और बॉडी परिवार को सौंप दी गई है।
You may also like

AQI 300 पार... घर में फिर कैद हुआ दिल्ली-NCR, लोगों पर कर रहा सीधा अटैक

महाराष्ट्र के पुणे में दिनदहाड़े 17 साल के लड़के की हत्या, दोस्त को भी किया घायल, 3 नाबालिग हिरासत में

ये 20 ऐप कर रहे आपकी जासूसी, कुछ तो रोज चलाते हैं आप, एक-एक नाम जानकर हो जाएं बेहद अलर्ट

सर्दियों में फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए? छोटी सी गलती करा सकती है मोटा खर्चा

Apple की AirPods में 'Live Translation' फीचर जल्द पहुंचेगा यूरोपीय संघ में, दिसंबर से होगी शुरुआत




