अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब एक स्टूडेंट अपने टीचर के साथ होटल पहुंची. लड़की ने अपनी आईडी पर रूम बुक कराया. दोनों जब शाम तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो होटल संचालक ने दरवाजा खटखटाया. फिर दूसरी चाभी से कमरे का दरवाजा खोला. सामने का मंजर देखकर अंदर तक हिल गया.
अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में एक होटल में 8वीं की एक नाबालिग छात्रा और टीचर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों के शव खेरेश्वर चौराहे के पास बने एक होटल के कमरे से बरामद हुए. शुरुआती जांच में सामने आया कि दोनों सोमवार सुबह होटल में आए थे. जब देर शाम तक दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले तो होटल मालिक को संदेह हुआ. उसने कमरे का दरवाजा खटकाया. कई बार आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. अनहोनी की आशंका में उसने दूसरी चाभी से दरवाजा खोला. कमरे के दोनों के शव मिलने से होश उड़ गए. होटल संचालक ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी.
मृतक टीचर की पहचान बन्नादेवी निवासी चंद्रभान के रूप में हुई. वह मेलरोज बाईपास संत नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में टीचर था. चंद्रभान का स्टूडेंट के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों सोमवार को सुबह 08:40 बजे होटल पहुंचे और फर्जी आईडी से रूम बुक कराया. होटल संचालक ने बताया कि दो-तीन घंटे के रूम बुक किया था. दोनों ने एकदूसरे को दोस्त बताया था. देर शाम 5 बजे तक जब दोनों रूम से बाहर नहीं आए तो दूसरी चाभी से दरवाजा खोला गया तो दोनों के शव बिस्तर पर मिले.
होटल में आईडी दोनों ने जमा कराई गई थी. जांच में पता चला कि छात्रा ने फर्जी आधार कार्ड दिया था. होटल का कमरा उसी ने अपनी आईडी से बुक कराया था. टीचर के आधार कार्ड से पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी.
जानकारी में सामने आया कि टीचर चंद्रभान और छात्रा के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी दोनों के परिवार को हो गई थी. छात्रा टीचर चंद्रभान के यहां कोचिंग पढ़ने जाती थी. परिवार के लोगों ने को जब प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई तो कोचिंग भी बंद करा दी थी. छात्रा अपने परिवार से लगातार झगड़ा कर रही थी. फारेंसिक टीम ने शवों को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया. दोनों के परिजन लगातार समझा रहे थे और दोनों के बीच उम्र का बहुत ज्यादा अंतर था. एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि होटल संचालक से पूछताछ जारी है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
You may also like
2025 का नया बाइक मॉडल: दमदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत
पाकिस्तान क्या भारतीय हवाई हमले का जवाब देगा? चार बड़े सवाल
बिना आम का गूदा फेंके ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं बॉडी बटर, गर्मियों में चिपचिपा नहीं रहेगा आपका शरीर
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाक-PM शाहबाज़ शरीफ, बोले- 'खून के हर कतरे का हिसाब लिया जाएगा'
पत्नी के अफेयर से परेशान युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड का बनाया वीडियो, बोला- वाइफ का 11 साल का प्यार था