Next Story
Newszop

कोहली का वढेरा के रनआउट पर तूफानी जश्न, सोशल मीडिया पर मचा धमाल; देखें VIDEO

Send Push
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुल्लांपुर में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मुकाबले में विराट कोहली ने एक रनआउट के बाद ऐसा जश्न मनाया कि सबकी नजरें उन्हीं पर टिक गईं। पंजाब की पारी के दौरान नेहल वढेरा और जोश इंग्लिस के बीच भारी गड़बड़ देखने को मिली। दोनों बल्लेबाज़ दौड़ते हुए एक ही छोर पर पहुंच गए और फिर विराट कोहली और टिम डेविड ने मौके का फायदा उठाते हुए शानदार अंदाज में वढेरा को रनआउट कर दिया। नेहल सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। जैसे ही विकेट गिरा, विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। कोहली ने पूरे जोश के साथ जश्न मनाया और कुछ खास इशारा भी किया, जो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे हैं। माना जा रहा है कि विराट ने यह जश्न किसी को टारगेट करते हुए मनाया, हालांकि साफ तौर पर यह नहीं बताया गया कि उनका इशारा किसकी ओर था। फैंस ने भी कोहली के इस अंदाज पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। यहां देखें VIDEO: kohli giving it off to wadhera pic.twitter.com/VignwweOLy mdash; Vinayak | nukechinnaswamy (whyrattkuhli) April 20, 2025 अगर मैच की पहली इनिंग की बात करें तो पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह (33 रन) और प्रियांश आर्य (22 रन) ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन फिर बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरते रहे। जोश इंग्लिस ने 29 रन बनाए, जबकि शशांक सिंह ने 33 गेंदों में नाबाद 31 रन और मार्को यान्सेन ने नाबाद 25 रन जोड़कर टीम को संभाला। RCB के लिए सुयश शर्मा और क्रुणाल पंड्या ने 2-2 विकेट चटकाए, वहीं रोमारियो शेफर्ड को 1 विकेट मिला। बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 158 रनों की जरूरत है। इस मैच के लिए टीमें: पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्स: हरप्रीत बराड़, विजयकुमार वैश्य, सूर्यांश शेडगे, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट सब्स: देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह
Loving Newspoint? Download the app now