
New Zealand vs Australia T20I: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान रविंद्र के चेहरे पर चोट लग गई थी। माउंट माउंगानुई के बे ओवल में फील्डिंग अभ्यास के दौरान रविंद्र बाउंड्री बोर्ड से टकरा गए और हालांकि उन्होंने शुरुआती कन्कशन टेस्ट पास कर लिया है, लेकिन उनकी चोट पर काफी टांके लगाने पड़े हैं।
रविंद्र की जगह टीम में ऑलराउंडर जिमी नीशम को शामिल किया गया है, जो इससे पहले जुलाई मे जिम्बाब्वे के के खिलाफ इस फॉर्मेट में खेले थे। उस सीरीज में नीशम ने सिर्फ ही मैच खेला था।
न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा, हम सभी रचिन के सीरीज़ से बाहर होने से बहुत निराश हैं। उनके ऊपरी होंठ और नाक के पास एक गंभीर चोट लगी है जिसके लिए उन्हें स्पेशलिस्ट की जरूरत पड़ी और टांके लगाने पड़े। उन्हें ठीक होने में समय लगेगा। रचिन निश्चित तौर पर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका स्वास्थय और भलाई हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए यह फैसला लिया गया कि उन्हें दो सप्ताह के अंदर इंग्लैंड सीरीज के लिए उपलब्ध रहने के उद्देश्य से घर भेज दिया जाए।
बता दें कि इस साल टी-20 इंटरनेशनल में रविंद्र का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्होंने आखिरी पांच पारियों में क्रमश: 69, 30, 3, 63 और 47 रन बनाए हैं।
Wishing Rachin a speedy recovery Full story | https://t.co/ix8vz02s36 pic.twitter.com/ee1NSiwZzI
mdash; BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 1, 2025कप्तान मिचेल सैंटनर, विल ओरूर्के, ग्लेन फिलिप्स, फिन एलन, एडम मिलने, लॉकी फर्ग्यूसन और केन विलियमसन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreनीशम को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन बुधवार को शुरुआती प्लेइंग इलेवन के लिए एक और विकल्प हैं।
You may also like
सोनम कपूर और आनंद आहूजा बनने जा रहे हैं दूसरी बार पेरेंट्स? पढ़ें पूरी जानकारी
निकोल किडमैन और कीथ अर्बन के तलाक की खबरें: शादी में खटास और वित्तीय मुद्दे
NCRB डेटा में खुलासा देश में सबसे ज्यादा दुष्कर्म केस दर्ज कराने वाला राज्य बना राजस्थान, आंकड़े देख उड़ जायेंगे होश
आरबीआई ग्राहकों की सुरक्षा के लिए अंतरिक लोकपाल को देगा और शक्तियां
त्योहारों से पहले पुलिस अलर्ट मोड में, सेक्टर-142 क्षेत्र में की गई फ्लैग मार्च और सुरक्षा समीक्षा