
Joe Root Picks All-Time Greatest Batter: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने हाल ही में एक lsquo;दिस ऑर दैट चैलेंज में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्हें कई दिग्गज बल्लेबाज़ों के बीच चुनाव करना पड़ा। रूट ने अलग-अलग राउंड में बड़े नामों को चुना, लेकिन आखिर में उन्होंने भारत के एक महान बल्लेबाज़ को अपना सर्वकालिक पसंदीदा बताया।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और आधुनिक क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ों में शुमार जो रूट ने हाल ही में इंग्लैंड फैन ग्रुप (बार्मी आर्मी) के साथ lsquo;दिस ऑर दैट चैलेंज खेला। इस चैलेंज में उन्हें क्रिकेट इतिहास के कई दिग्गज खिलाड़ियों के बीच चुनाव करना था। शुरुआत में रूट ने स्टीव स्मिथ को चुना, फिर उसके बाद उन्होंने रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस जैसे बड़े नामों को प्राथमिकता दी।
हालांकि, जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा, रूट ने कैलिस को अलिस्टेयर कुक, कुमार संगकारा और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों से ऊपर रखा। लेकिन जब बात भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की आई तो उन्होंने बिना ज्यादा देर लगाए उन्हें अपना ऑल टाइम ग्रेट बता दिया।
फाइनल राउंड में रूट के सामने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच चुनाव था। थोड़े सोचने के बाद रूट ने तेंदुलकर को विजेता चुना।
View this post on InstagramA post shared by England#39;s Barmy Army (@englandsbarmyarmy)
आपको बता दें, जो रूट ने हाल ही में एक मीडिया बातचीत में भी इस बाद का जिक्र किया था कि तेंदुलकर उनके लिए हमेशा प्रेरणा रहे हैं। उन्होंने तेंदुलकर के बारे में बात करते हुए कहा था कि, वो तब डेब्यू कर चुके थे जब मेरा जन्म भी नहीं हुआ था। उनके खिलाफ खेलना और उनके साथ एक ही मैदान पर उतरना मेरे लिए बेहद खास था।rdquo;
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। वहीं, रूट अब तक 158 टेस्ट में 13,543 रन बना चुके हैं और सचिन के रिकॉर्ड से महज 2,378 रन दूर हैं। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि आने वाले सालों में वह इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
You may also like
दिल्ली में आयोजित होगा इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026
ओयो होटल से जुड़ा मजेदार वीडियो हुआ वायरल
SC-ST अत्याचारों पर सरकार का 'अलर्ट', MP के 23 जिलों में 63 थाना क्षेत्र संवेदनशील घोषित, किए जाएंगे ये विशेष काम
शादी के मंडप में दहेज़ की अजीब मांग: दुल्हन को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया
सीट बेल्ट से घर का ताला बनाने का अनोखा जुगाड़ वायरल