
भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक 4 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली पारी में 164 रन की विशाल बढ़त बना ली है।
दूसरे सत्र के अंत पर ध्रुव जुरेल 68 रन और रविंद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी हो चुकी है। दूसरे सत्र में भारत को केएल राहुल के रूप में एक झटका लगा, जिन्होंने 197 गेंदों में 100 रन बनाए। उनसे पहले कप्तान शुभमन गिल 100 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।
वेस्टइंडीज के लिए अभी तक कप्तान रोस्टन चेज ने 2 विकेट, जेडन सील्स और जोमेल वॉरिकन ने 1-1 विकेट लिया है।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 162 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए टॉप स्कोरर रहे जस्टिन ग्रीव्स ने 48 गेंद में 32 रन की पारी खेली। वहीं शाई होप ने 36 गेंद में 26 रन और कप्तान रोस्टन चेज ने 43 गेंद में 24 रन बनाए। कैरेबियाई टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
You may also like
उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव 2025 के लिए रिकॉर्ड एक लाख से अधिक पंजीकरण
IND vs WI: ऋषभ पंत की इंजरी की वजह से मिला मौका, आर्मी मैन के बेटे ध्रुव जुरेल ने करियर का पहला शतक ठोका
Market Closing Bell: सेंसेक्स में 224 अंकों की उछाल, निफ्टी 24,900 के करीब हुआ बंद, डिफेंस सेक्टर में बहार
गौहर खान का नया वीडियो ट्रेंड कर रहा है: आवेज दरबार के वॉइसओवर पर मस्ती!
आखिर अपने ही छोटे भाई-बहन से क्यों चिढ़ने लगते हैं बच्चे? एक्सपर्ट से जानिए से कारण और उपाय