
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने बुधवार (8 अक्टूबर) को 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को सौंपी गई है, जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नही मिला। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को उप-कप्तान बनाया गया है।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और आकाश दीप के शामिल होने से बंगाल की गेंदबाजी लाइनअप को महत्वपूर्ण मजबूती मिलेगी, जिससे आक्रमण में अनुभव और शक्ति दोनों मिलेगी। बता दें कि शमी को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में जगह नहीं मिली। वहीं आकाश दीप इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं बने। दोनों के पास रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर के नेशनल टीम में वापसी करने का मौका होगा।
बंगाल के बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में अनुस्तुप मजूमदार और सुदीप चटर्जी, होनहार युवा प्रतिभा सुदीप कुमार घरामी हैं। इसके अलावा राहुल प्रसाद, सौरभ कुमार सिंह और विशाल भाटी जैसे इमर्जिंग खिलाड़ी भी टीम में हैं।
टीम के कोचिंग स्टाफ में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लक्ष्मी रत्न शुक्ला टीम के हेड कोच बने हुए हैं। उन्हें सहायक अरूप भट्टाचार्य और शिब शंकर पॉल का सहयोग मिलेगा, जबकि चरणजीत सिंह मथारू फील्डिंग कोच के रूप में वापसी कर रहे हैं।
बंगाल की टीम एलिट ग्रुप सी का हिस्सा हैं, जिसमें उनसे अलावा गुजराज, हरियाणा, सर्विसेज, रेलवे, त्रिपुरा, उत्तराखंड और असम की टीम शामिल है। टीम अपना पहला मैच 15 अक्टूबर को ईडन गार्डन्स में उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगी।
रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreअभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक पोरेल (उप-कप्तान/विकेटकीपर), सुदीप कुमार घरामी, अनुस्तुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, सुमंत गुप्ता, सौरभ कुमार सिंह, विशाल भाटी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, सूरज सिंधु जयसवाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), ईशान पोरेल, काजी जुनैद सैफी, राहुल प्रसाद, सुमित मोहंता और विकास सिंह।
You may also like
Crime : मालकिन घर में काम करने वाली नाबालिग को चाय पिलाकर करती थी बेहोश, बेटा और उसके दोस्त करते थे दुष्कर्म; 7 महीने बाद...
Karwa Chauth 2025 : आ गया वो शुभ दिन ,जानें आपके शहर में चांद कब देगा दर्शन, कहां करना पड़ेगा थोड़ा इंतजार
Realme Reportedly Reschedules GT 8 Pro Global Launch to Avoid Clash with OnePlus 15
Join Indian Army: इंडियन आर्मी में बिना परीक्षा सीधे बनेंगे लेफ्टिनेंट, निकले स्पेशल एंट्री के फॉर्म, जानें सैलरी
Video: एक लाख का फोन, 30 हजार की साड़ी... 300 रुपये नहीं दिए तो टैक्सीवाले ने महिला को दिखाई 'औकात'