अगली ख़बर
Newszop

'परफॉर्म कर वरना बाहर बिठा दूंगा', सिडनी वनडे से पहले गौतम गंभीर ने दी थी हर्षित राणा को वॉर्निंग

Send Push
image

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली तो चमके ही लेकिन इस मैच मे एक खिलाड़ी और भी था जिसने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई औऱ वो खिलाड़ी रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा। राणा ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और दिखाया कि क्यों टीम मैनेजमेंट उन्हें इतनी बैकिंग दे रही है।

हालांकि, इस मैच के बाद अब खबर सामने आई है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडेसे पहले हर्षित राणा को एक कड़ा मैसेज दिया था। गंभीर ने कहा था कि अगर परफॉर्म नहीं किया तो उन्हें बाहर कर दिया जाएगा, इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि राणा केबचपन के कोच ने किया है।

राणा के बचपन के कोच शरवन ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा, उन्होंने (हर्षित राणा)मुझे फ़ोन किया और कहा कि वोअपने परफ़ॉर्मेंस से बाहर के शोर को बंद करना चाहते हैं। मैंने बस कहा, खुद पर भरोसा रखो। मुझे पता है कि कुछ क्रिकेटर कहते हैं कि वोगंभीर के करीब हैं। लेकिन गंभीर टैलेंट को पहचानना जानते हैं, और वोउनका साथ देते हैं। उन्होंने बहुत से क्रिकेटरों का साथ दिया हैऔर उन्होंने अपनी टीम के लिए कमाल किया है। उन्होंने तो हर्षित को बुरी तरह डांटा भी था। उन्होंने उससे सीधे कहा, #39;परफ़ॉर्म कर, वरना बाहर बिठा दूंगा।#39; वोजो भी हो, उसे साफ़ मैसेज देते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 168 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को नौ विकेट से जीत दिलाई। दूसरे वनडेमें 73 रन बनाने वाले रोहित ने तीसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 125 गेंदों पर 121 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली, जिन्होंने सीरीज़ की शुरुआत दो बार बिना खाता खोले की थी, ने भी नाबाद 74 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें