अगली ख़बर
Newszop

Abhishek Sharma रचेंगे इतिहास, IND vs PAK Final में फील्डिंग से तोड़ सकते हैं बांग्लादेशी खिलाड़ी Saif Hassan का खास रिकॉर्ड

Send Push
image

Abhishek Sharma Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीचरविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अपनी फील्डिंग से धमाल मचाकर एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा अगर फील्डिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम के 2 खिलाड़ियों के कैच पकड़ते हैं तो वो टी20 एशिया कप 2025 में अपने 6 कैच पूरे कर लेंगे और इसी के साथ मौजूदा टूर्नामेंट में बांग्लादेशी खिलाड़ी सैफ हसन को पछाड़ते हुए सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। गौरतलब है कि उन्होंने टी20 एशिया कप 2025 में अब तक 6 मैचों में 4 कैच पकड़ने का कारनामा किया है, वहीं सैफ हसन ने 4 मैचों में 5 कैच लिए हैं।

ये भी जान लीजिए कि 25 वर्षीय अभिषेक शर्मा ही वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 एशिया कप 2025 में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा किया। जान लें कि वो टूर्नामेंट में 6 मैचों में 51.50 की औसत और 204.63 की स्ट्राइक रेट से 309 रन ठोक चुके हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में वो 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने 31 चौके, 19 छक्के और 3 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए ये रिकॉर्ड बनायाहै।

ये भी पढ़ें:IND vs PAK Final, Asia Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तानीटीम का पूरा स्क्वाड: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, हसन नवाज, सुफियान मुकीम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें