ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीजमें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ रहे रोहित शर्मा ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। तीन मौकों में उन्होंने 202 रन बनाए औरउनका एवरेज 101 और स्ट्राइक रेट 85.59 का रहा। उनके इस प्रदर्शन के बाद उनके आलोचकों के मुंह भी बंद हो गए हैं और अब कोई भी उन्हें टीम से बाहर करने की बात नहीं कर रहा है।
इसी बीच उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने भी उनकी मैच जिताने वाली 121* रन की पारी को एक #39;स्पेशल#39; पारी और उनके आलोचकों को जवाब बताया। लाड ने कहा कि येरोहित का सेल्फ-कॉन्फिडेंस था जिसने इस परफॉर्मेंस को आगे बढ़ाया और यही वजह है कि उन्होंने अभी तक रिटायरमेंट नहीं लिया है। उन्होंनेयेभी कन्फर्म कियाकि मुंबईकर का लक्ष्य 2027 वर्ल्ड कप के बाद ही संन्यास लेना है।
लाड ने पीटीआईको बताया, येएक खास पल है। ऐसी बातें थीं कि वो परफॉर्म नहीं कर रहा है और उसे क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिएलेकिन उसने पिछले दो मैचों में दो अच्छी इनिंग्स खेलीं।पहले 75 (73) और अब 120 (121*)और दिखा दिया कि वोअभी भी एक टॉप प्लेयर है जो देश के लिए कंट्रीब्यूट करेगा। इसका एकमात्र सीक्रेट उसका सेल्फ-कॉन्फिडेंस है। इसीलिए उसने रिटायरमेंट नहीं लिया है। वो2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहता है और उसके बाद ही रिटायर होगाऔर वोइसके लिए तैयारी कर रहा है।rdquo;
Childhood Coach Dinesh Lad Confirms Rohit Sharmas Future Plans! pic.twitter.com/zMW62TIOqR
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 26, 2025रोहित 38 साल के हैं और वर्ल्ड कप तक 40 साल के हो जाएंगे। उनसे पहले के प्लेयर्स उस उम्र में मार्की टूर्नामेंट खेलने में कामयाब रहे हैं, लेकिन इंडिया में येखास तौर पर मुश्किल है, जहां यंग, फिट और ज़्यादा एक्साइटिंग टैलेंट्स के बीच जगहों के लिए कॉम्पिटिशन लगातार बढ़ रहा है। लाड ने रोहित और विराट कोहली के बीच अनबन की अफवाहों को भी गलत बताया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreलाड ने कहा, विराट के बारे में बहुत बुरी बातें हो रही थीं। बहुत से लोग बहुत बुरी बातें कह रहे थे। लेकिन मैंने कहा था कि वोअच्छा परफॉर्म करेगा। दोनों ने अच्छा किया। मैं उन्हें 2027 वर्ल्ड कप खेलते देखना चाहता हूं। कई लोगों ने कहा कि रोहित और विराट के बीच अनबन थी, लेकिन ये सच नहीं है। वो करीबी दोस्त हैं और देश के लिए खेलते हैं। अगर ऐसा होता, तो येपार्टनरशिप और देश के लिए जीत नहीं होती।
You may also like

पीकेएल-12 एलिमिनेटर-1: अयान के दम पर पटना पाइरेट्स की सातवीं जीत, जयपुर पिंक पैंथर्स टूर्नामेंट से बाहर

जहां हर दिशा में कौशल की नर्मदा बहे, वही है महाकौशल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

परमात्मा ने शरीर कर्म के लिए दिया है, सत्कर्मों से समाज की करें सेवा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

खतरनाक टूथपेस्ट: जानें इसके हानिकारक तत्व और पारंपरिक विकल्प

गुलशन ग्रोवर: संघर्ष से सफलता की कहानी




