
India Women vs Pakistan Women: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (5 अक्टूबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का छठा मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में जीत के साथ शुरूआत की थी, वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों हार मिली थी।
इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। कोलंबो में पूरे सप्ताह बारिश होती रही है और शनिवार यहां श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया का मैच भी एक भी गेंद का खेल हुए ही रद्द हो गया था।
खेल दोपहर 3 बजे शुरू होना है, ऐसे में बारिश मुकाबले में खलल डाल सकती है। बता दें कि खेल को रद्द करने का कट-ऑफ समय लगभग 8 बजे शाम का है। दोपहर 2:30 बजे के आसपास तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। तापमान 28deg;C रहेगा तथा बारिश होने की संभावना 33 प्रतिशत है। इसके अलावा 3.30 बजे से 4.30 बजे तक हल्की बारिश हो सकती हैं, जिसकी संभावना 60 प्रतिशत है।
शाम 7:30 बजे से रात 10:30 बजे तक मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की 20-24 प्रतिशत संभावना है।
अगर मुकाबला रद्द होता है तो भारत औऱ पाकिस्तान की टीम को 1-1 पॉइंट मिल जाएगा। बता दें कि भारत की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर औऱ पाकिस्तान की टीम छठे नंबर पर काबिज है।
टीमें इस प्रकार हैं
पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, एयमान फातिमा, सैयदा अरूब शाह, सदफ शमास
भारत महिला टीम: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री
You may also like
महिला वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया
उज्जैनः अचानक तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत
सिवनीः कलेक्टर ने चिकित्सकों को प्रतिबंधित दवाइयां प्रिस्क्राइब न करने तथा गाइडलाइन का पालन करने के दिए निर्देश
कफ सिरप गड़बड़ी: अशोक गहलोत ने सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया, जांच की मांग की
अबरार अहमद ने शिखर धवन को लेकर की विवादित टिप्पणी