India vs Australia T20I: ट्रैविस हेड (Travis Head) भारत के खिलाफ आखिरी दो टी-20 इंटरनेशनल मैच से बाहर हो गए हैं। अब वह एशेज सीरीज की तैयारियों के लिए साउथ अफ्रीका की तरफ से शेफील्ड शील्ड मुकाबला खेलेंगे। हेड अगले हफ़्ते होबार्ट में तस्मानिया के खिलाफ़ खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह जुलाई में वेस्ट इंडीज़ दौरे के बाद उनका पहला फर्स्ट-क्लास मैच होगा।
हेड सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन जो मैच उन्होंने खेले उसमें कुछ खास नहीं कर पाए।
तीसरे टी-20 के बाद तेज गेंदबाज सीन एबॉट भी टीम से अलग हो गए हैं, वह होबार्ट में हुए मुकाबले में जोश हेजलवुड की जगह टीम में आए थे। एशेज सीरीज की तैयारियों के चलते हेजलवुज को सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए ही चुना गया था।
इसके अलावा लेगस्पिनर तनवीर संघा को सोमवार को सिडनी में क्वींसलैंड के खिलाफ वन-डे कप मैच में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलने के लिए T20I टीम से रिलीज़ कर दिया गया है। वह एडम जाम्पा के कवर के तौर पर टीम में शामिल किए गए थे, जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतज़ार कर रहे हैं।
बता दें कि पहली ही घोषणा कर दी गई थी कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शुइस आखिरी दो टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे। वह पिंडली की चोट से ठीक होकर टीम में लौट रहे हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। होबार्ट में खेले गए मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट औऱ पांचवां और आखिरी मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
You may also like

पांच खिलाड़ी जो मुश्किलों भरा सफ़र तय कर विश्व विजेता टीम का हिस्सा बनीं

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, प्रयागराज में नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुराचार, फरार हुआ आरोपी

अरब लीग और भारत ने की बैठक, आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर हुई चर्चा

बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी: 2025 के अंत में इन 4 राशियों की खुलेगी किस्मत, 2026 तक बरसेगा पैसा!

महागठबंधन के लोग अब बिहार के लोगों को नहीं बना पाएंगे बेवकूफ: नाजिया इलाही खान





