Jason Holder Record: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ जेसन होल्डर (Jason Holder) बुधवार, 5 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (NZ vs WI T20 Series) में एक बेहद ही खास सेंचुरी पूरी कर सकते हैं। गौरतलब है कि जेसन होल्डर के पास वो कारनामा करने का मौका है जो कि वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में आज तक कोई भी गेंदबाज़ नहीं कर पाया।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, 33 वर्षीय जेसन होल्डर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर 6 विकेट चटकाते हैं तो वो इस फॉर्मेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के पहले और एकलौते खिलाड़ी होंगे। जान लें कि फिलहाल इस दिग्गज गेंदबाज़ के नाम 81 टी20 इंटरनेशनल में 94 विकेट दर्ज हैं।
वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट
जेसन होल्डर - 81 मैचों में 94 विकेट
अकील हुसैन - 84 मैचों में 82 विकेट
ड्वेन ब्रावो - 91 मैचों में 78 विकेट
रोमारियो शेफर्ड - 66 मैचों में 71 विकेट
अल्जारी जोसेफ - 45 मैचों में 62 विकेट
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि जेसन होल्डर वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। मौजूदा समय में जेसन होल्डर के नाम 288 इंटरनेशनल मैचों की 334 पारियों में 415 विकेट दर्ज हैं। यहां से वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर 5 विकेट भी चटकाते हैं तो भी अपने 420 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ केमार रोच (191 मैचों की 258 पारियों में 419 विकेट) को पछाड़ते हुए इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
ये भी जान लीजिए कि वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल विकेट लेने का कारनामा कोर्टनी वाल्श ने किया जिन्होंने 337 मैचों की 446 पारियों में 746 विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreशाई होप (कप्तान), एलिक एथेनेज, अकेम ऑगस्टे, रॉस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्डे, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, आमिर जांगू, ब्रैंडन किंग, खैरी पियरे, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।
You may also like

रातˈ को सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमाल वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर﹒

पहलेˈ डाला खौलता तेल, ऊपर से डाल दी लाल मिर्च… पत्नी का ऐसा खौफ चीख तक न सका पति﹒

रित्विक घटक: विभाजन के दर्द को सिनेमा में जीवित करने वाला

अमित ठाकरे का प्रकाश सुर्वे पर तीखा हमला: मराठी भाषा का अपमान

युगांडा में धर्म परिवर्तन के कारण पिता ने बेटी को जिंदा जलाया




