413 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के दम पर जोरदार जवाबी हमला ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर किया। मंधाना ने 50 गेंद पर शतक लगाते हुए 63 गेंद पर 125 रन की पारी खेली। इस पारी में मंधाना ने 5 छक्के और 17 चौके लगाए। महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का यह दूसरा सबसे तेज शतक है, वहीं भारतीय महिला बल्लेबाज का वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक है। मंधाना के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंद पर 52 और दीप्ति शर्मा ने 58 गेंद पर 72 रन बनाकर लक्ष्य हासिल करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय टीम 47 ओवर में 369 पर ऑल आउट हो गई और 43 रन से मैच हार गई।
ऑस्ट्रेलिया के विए किम गार्थ ने 3, मेगान स्कट ने 2, एश्ले गार्डनर, ताहिला मैक्ग्राथ. ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वॉरहेम ने 1-1 विकेट लिए।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 412 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया को सलामी बल्लेबाजों एलिसा हिली और जॉर्जिया वॉल ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 4.2 ओवर में 43 रन की साझेदारी की। हिली 18 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए वॉल और एल्सी पेरी के बीच 107 रन की साझेदारी हुई। 150 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में वॉल 68 गेंद पर 14 चौके की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुईं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं बेथ मूनी ऑस्ट्रेलियाई पारी का मुख्य आकर्षण रहीं।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 412 रन बनाए थे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreमूनी का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी का निचला क्रम ढह गया। ऑस्ट्रेलिया 47.5 ओवर में 412 रन पर ऑल आउट हो गई। वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का संयुक्त रूप से यह सर्वाधिक स्कोर है। इस स्कोर को पार करने का मौका टीम के पास था। ऑस्ट्रेलिया ने 1997 में भी 412 रन बनाए थे।
Article Source: IANSYou may also like
पाकिस्तान की नूरजहां की लता मंगेशकर थीं दीवानी, अटारी बॉर्डर पर फूटकर रोई थीं दोनों, भावुक कर देने वाला था वो सीन
होंडा एक्टिवा ई बनाम टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक: कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर?
कांग्रेस पार्टी अपनी नीतियों के कारण वजूद खो रही : सौरभ बहुगुणा
भारत और ग्रीस के बीच पहला नौसैनिक अभ्यास: हिंद महासागर से भूमध्य सागर तक का संदेश
H1B Visa : दीवाली पर स्वदेश आना कैंसिल, शादियां रद्द, डोनाल्ड ट्रंप के 'वीजा बम' से H1-B वीजाधारक भारतीयों में दहशत, जानिए क्या बोले