प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जब्त की गई संपत्ति में सुरेश रैना के नाम से 6.64 करोड़ के म्यूचुअल फंड और शिखर धवन की 4.5 करोड़ रुपए की संपत्ति शामिल है।
ईडी की जांच में पता चला कि दोनों खिलाड़ियों ने वनएक्सबेट के अवैध होने की जानकारी के बावजूद इसके प्रतिनिधियों का समर्थन किया था।
इसके साथ ही एजेंसी ने 1 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले का खुलासा किया है। इसमें 6,000 से ज्यादा म्यूचुअल खाते और कई असत्यापित भुगतान गेटवे शामिल हैं।
ईडी ने अब तक 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि और 60 बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं। फिलहाल आगे की जांच जारी है।
ईडी के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों ने वनएक्सबेट और उससे जुड़े सरोगेट ब्रांड्स का जानबूझकर प्रचार किया। इससे भारत में अवैध सट्टेबाजी को बढ़ावा मिला है। इसके साथ ही खिलाड़ियों ने विदेशी कंपनियों के साथ प्रचार अनुबंध किए और उनका भुगतान विदेशी माध्यमों की मदद से लेयर ट्रांजैक्शन के जरिए कराया। अवैध फंड्स की असल पहचान भी छिपाई गई।
ईडी ने अब तक 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि और 60 बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं। फिलहाल आगे की जांच जारी है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreवनएक्सबेट ने स्पोर्ट्स प्रमोशन कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिए भारत में खेल प्रेमियों तक अपनी पहुंच बनाई। अपनी ऐप के प्रमोशन के लिए इसने सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स को पैसा देकर प्रचार करवाया।
Article Source: IANSYou may also like

डबल रोल में खेसारी लाल: पहले कहते थे लालू के कारण विकास नहीं हुआ, अब कह रहे कि नीतीश को बदले बिना विकास संभव नहीं

केसीजी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता; 17 लाख की इनामी नक्सली कमला सोड़ी ने डाले हथियार, घंटों पैदल चलकर पहुंची

ज्वेलर्स के शोरूम से ₹3 करोड़ की कीमत का गोल्ड चोरी करने के आरोप में कर्मचारी कोमल श्रीवास्तव पर FIR

बलिया में कोर्ट ने BSA ऑफिस ही कुर्क करने का आदेश दे दिया, जज साहब ने लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस वाली कही बात

विदेशी मुद्रा कानून उल्लंघन का मामला: नागालैंड, असम और तमिलनाडु में ईडी की बड़ी कार्रवाई




