अगली ख़बर
Newszop

फातिमा सना Rocked नेट साइवर-ब्रंट Shocked! पाकिस्तानी कप्तान ने इंग्लिश कप्तान के उड़ाए डंडे; देखें VIDEO

Send Push

Fatima Sana Bowled Nat Sciver-Brunt Video: पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना (Fatima Sana) ने बुधवार, 15 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के 16वें मुकाबले में इंग्लिश कैप्टन नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) के तोते ही उड़ा दिए और उन्हें एक बवाल इनस्विंग बॉल डालते हुए बोल्ड किया। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा इंग्लिश इनिंग के 7वें ओवर में देखने को मिला। यहां फातिमा सना पाकिस्तान के लिए अपने कोटे का चौथा ओवर करने आईं थी जिसकी चौथी ही गेंद पर उन्होंने इंग्लिश कैप्टन नेट साइवर-ब्रंट को एक इनस्विंगर से सरप्राइज करने का फैसला किया।

आईसीसी ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से फातिमा सना का ये वीडियो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हो कि उनकी बॉल पिच से टकराने के बाद इनस्विंग होते हुए तेजी से नेट साइवर-ब्रंट (10 गेंदों पर 4 रन) की तरफ जाती है और उनके स्टंप्स ही उड़ा देती है। जान लें कि फातिमा की ऐसी बवाल बॉल का इंग्लिश कैप्टन के पास भी कोई जवाब नहीं होता और उन्हें आउट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ता है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि कोलंबो में हो रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने इंग्लिश इनिंग के शुरुआती 25 ओवर में सिर्फ 79 रन देकर 7 विकेट चटका डाले। इस दौरान फातिमा सना टीम की सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहीं जिन्होंने 5 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा सादिया इकबाल ने 6 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट और डायना बेग ने 3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट चटकाया। फिलहाल ये मुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया है।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

England Women XI: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, लिन्से स्मिथ, एमिली अर्लोट।

Also Read: LIVE Cricket Score

Pakistan Women XI: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज़, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, सादिया इकबाल, नाशरा संधू।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें