मुंबई टीम के सोशल मीडिया पर मैच से पहले कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिसमें विरोधी टीम के खिलाड़ी MI के खिलाड़ियों से मिलते हुए नजर आते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो फिर से शेयर किया गया है, जिसमें दो खिलाड़ियों की पक्की दोस्ती नजर आ रही है और ये ये वीडियो आपको भी काफी पसंद आएगा।
सिराज को हाल ही में मिली है खास अंगूठीटीम इंडिया ने साल 2024 में T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, जिसके बाद उस टीम के खिलाड़ियों को खास अंगूठी दी गई थी। ऐसे में सिराज भी उस टीम का हिस्सा थे, वहीं अब उनको बीच IPL में ये अंगूठी मिली है। उस समय टीम इंडिया के टी20 कप्तान रोहित शर्मा थे और उन्होंने खुद सिराज को ये खास अंगूठी दी है जिसका वीडियो BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस दौरान सिराज काफी ज्यादा खुश दिखे और उन्होंने अंगूठी के साथ अलग-अलग पोज भी दिए।
सूर्यकुमार यादव और सिराज की दोस्ती सबसे अलग है*MI टीम के एक वीडियो में नेट सेशन के बीच सूर्यकुमार से मिलने पहुंचे थे सिराज।
*इस दौरान तेज गेंदबाज ने पीछे से जाकर SKY की आंखों पर हाथ रख लिए थे।
*जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने सिराज की दाढ़ी पकड़ कर उनको पहचान लिया।
*इसी के साथ ही SKY ने सिराज की स्टाइल में बोला- siiiuuuu और मिले गले।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस साल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी, लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए सिराज का भारतीय टीम में चयन नहीं हुआ था। जिसके बाद वो काफी ज्यादा निराश थे, लेकिन IPL शुरू होने से पहले उनका एक इंटरव्यू सामने आया था और उन्होंने कहा था कि रोहित भाई ने कुछ सोच कर ही मुझे बाहर रखने का फैसला लिया होगा। लेकिन फैन्स तो सिराज को टीम से बाहर देखकर खुश नहीं थे।
You may also like
सुनील गावस्कर की गंभीर ने लगाई क्लास, कहा- जिनके घऱ शीशे के होते हैं, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं...
Mumbai University Admissions 2025-26: Online Registration for UG and PG Courses Begins May 8
एक रात और 70 मर्द.. मैं एक सेक्स वर्कर हूं और ये मेरी कहानी है… दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली एक आप बीती… ˠ
स्वामी विवेकानंद अंडर 20 पुरुष एनएफसी: कर्नाटक ने अंडमान और निकोबार को 10 गोल से हराया, गुजरात विजयी
उत्तर प्रदेश में 121 करोड़ से भू-अभिलेखों का डिजिटल आधुनिकीकरण