IPL 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। LSG की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 में उन्होंने जीत दर्ज की है और वो 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्होंने 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जाने इस मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि LSG vs DC मैच के दौरान इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
LSG vs DC: इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्टलखनऊ की पिच पारंपरिक रूप से धीमी है और बल्लेबाजी के लिए बेहतर रही है। पिच निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों के लिए अनुकूल है जो हमेशा की तरह ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस सीजन में अब तक इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 184 रहा है। इस मैदान की बाउंड्री काफी बड़ी है और इस कारण यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं है।
इकाना स्टेडियम IPL रिकॉर्ड और आंकड़ेइस मैदान के रिकॉर्ड्स की बात करें तो यहां अब तक कुल मिलाकर 17 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। 17 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि चेज करते हुए 8 बार जीत मिली है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 235/6 है। वहीं इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 108 रन रहा है। इस सीजन में पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नजर आ रही है। पहली पारी में औसतन स्कोर 168 है, लेकिन इस बार पिच और आउटफील्ड ने ज्यादा रन देने शुरू कर दिए हैं।
LSG vs DC: लखनऊ का वेदर रिपोर्टAccuWeather की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में फैंस को मैच का पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। लखनऊ का मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है। यहां दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। खिलाड़ियों को गर्मी से परेशानी हो सकती है। फैंस को राहत की बात यह है कि आसमान साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसका मतलब है कि दर्शकों को पूरे 20-20 ओवरों का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
You may also like
BCCI Central Contract: रोहित और कोहली ए प्लस ग्रेड में बरकरार, इन दो स्टार क्रिकेटरों की भी हुई वापसी
अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस का शाही स्वागत! एक दिन के ₹10 लाख किराये वाला सुईट बुक, पढ़ें जयपुर में शानदार होगा वेलकम
Heatwave Alert Returns to Rajasthan After Brief Relief: Two Districts Under Watch Today
टाटा ग्रुप के लिए TCS नहीं रही 'दुधारू गाय'! 16 साल के लो पर पहुंची कंपनी की हिस्सेदारी
IPL 2025: LSG vs DC मैच के दौरान कैसा रहेगा इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट