शेयर मार्केट में इंडेक्स मूवमेंट के अलावा स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल रहा है. सोलर कंपनी GP Eco Solutions India Ltd को उत्तर प्रदेश सरकार से बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद इस कंपनी के शेयर प्राइस में तेज़ी देखने को मिल रही है. यह स्टॉक शुक्रवार को 2% की गिरावट के साथ 593 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 710 करोड़ रुपए है.
जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जीपीईएस सोलर 10 प्राइवेट लिमिटेड को उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीटीसीएल) सेएक नए सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए कनेक्टिविटी की मंजूरी मिल गई है.
100 मेगावाट क्षमता वाली इस परियोजना को 220 केवी वोल्टेज स्तर पर तालबेहट, यूपीपीटीसीएल स्थित 765 केवी सबस्टेशन से कनेक्टिविटी दी गई है. 350 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली यह परियोजना कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसकी निर्धारित तारीख 23 जनवरी, 2027 है.
जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड (जीपीईएसएल) की स्थापना 2010 में हुई थी. यह एक आईएसओ 9001:2015 प्रमाणित कंपनी है जो सोलर प्लांट/पैनलों, इलेक्ट्रॉनिक टूल और सोलर इक्विपमेंट का निर्माण और बिज़नेस करती है. एक अधिकृत वितरक के रूप में जीपीईएसएल उत्तर भारत में सनग्रो इंडिया (इन्वर्टर के लिए) और सात्विक ग्रीन एनर्जी तथा लॉन्गी सोलर (पैनल के लिए) जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ साझेदारी करती है. ईपीसी सर्विस सहित इन्टीग्रेट सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रदान करने के साथ-साथ, उनका बिज़नेस सोलर इन्वर्टर और पैनलों का डिस्ट्रिब्यूशन है. जीपीईएसएल "इन्वरजी" ब्रांड का भी मालिक है, जिसके अंतर्गत वे हाइब्रिड सौर इन्वर्टर और लिथियम फेरो फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरियों का निर्माण करते हैं.
जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड ने अपने H2 और FY25 के वित्तीय परिणामों की घोषणा की है, जिसमें FY25 के लिए 246.43 करोड़ रुपये के परिचालन से कंसोलिडेट रेवेन्यू की रिपोर्ट की गई है, जो FY24 में 138.44 करोड़ रुपये से उल्लेखनीय ग्रोथ है , जो साल-दर-साल 78.00 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. FY25 के लिए कंपनी का टैक्स के बाद लाभ (PAT) 10.46 करोड़ रुपये रहा , जो FY24 में 7.33 करोड़ रुपये से अधिक है, जो साल-दर-साल 5.02 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. H2FY25 के लिए, परिचालन से राजस्व 246 करोड़ रुपये तक पहुंच गया , PAT 5.57 करोड़ रुपये बताया गया, जो H1FY25 में 4.89 करोड़ रुपये की तुलना में 13.87 प्रतिशत की वृद्धि है .
इस स्टॉक ने अपने 52 सप्ताह के निचले लेवल 212.20 रुपये प्रति शेयर से 170 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जीपीईएस सोलर 10 प्राइवेट लिमिटेड को उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीटीसीएल) सेएक नए सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए कनेक्टिविटी की मंजूरी मिल गई है.
100 मेगावाट क्षमता वाली इस परियोजना को 220 केवी वोल्टेज स्तर पर तालबेहट, यूपीपीटीसीएल स्थित 765 केवी सबस्टेशन से कनेक्टिविटी दी गई है. 350 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली यह परियोजना कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसकी निर्धारित तारीख 23 जनवरी, 2027 है.
जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड (जीपीईएसएल) की स्थापना 2010 में हुई थी. यह एक आईएसओ 9001:2015 प्रमाणित कंपनी है जो सोलर प्लांट/पैनलों, इलेक्ट्रॉनिक टूल और सोलर इक्विपमेंट का निर्माण और बिज़नेस करती है. एक अधिकृत वितरक के रूप में जीपीईएसएल उत्तर भारत में सनग्रो इंडिया (इन्वर्टर के लिए) और सात्विक ग्रीन एनर्जी तथा लॉन्गी सोलर (पैनल के लिए) जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ साझेदारी करती है. ईपीसी सर्विस सहित इन्टीग्रेट सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रदान करने के साथ-साथ, उनका बिज़नेस सोलर इन्वर्टर और पैनलों का डिस्ट्रिब्यूशन है. जीपीईएसएल "इन्वरजी" ब्रांड का भी मालिक है, जिसके अंतर्गत वे हाइब्रिड सौर इन्वर्टर और लिथियम फेरो फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरियों का निर्माण करते हैं.
जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड ने अपने H2 और FY25 के वित्तीय परिणामों की घोषणा की है, जिसमें FY25 के लिए 246.43 करोड़ रुपये के परिचालन से कंसोलिडेट रेवेन्यू की रिपोर्ट की गई है, जो FY24 में 138.44 करोड़ रुपये से उल्लेखनीय ग्रोथ है , जो साल-दर-साल 78.00 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. FY25 के लिए कंपनी का टैक्स के बाद लाभ (PAT) 10.46 करोड़ रुपये रहा , जो FY24 में 7.33 करोड़ रुपये से अधिक है, जो साल-दर-साल 5.02 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. H2FY25 के लिए, परिचालन से राजस्व 246 करोड़ रुपये तक पहुंच गया , PAT 5.57 करोड़ रुपये बताया गया, जो H1FY25 में 4.89 करोड़ रुपये की तुलना में 13.87 प्रतिशत की वृद्धि है .
इस स्टॉक ने अपने 52 सप्ताह के निचले लेवल 212.20 रुपये प्रति शेयर से 170 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
You may also like
तेलंगाना के मुलुगु जिले में 7 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, चार महिलाएं भी शामिल
भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत तक पहुंची, अर्थशास्त्रियों ने जताई खुशी
पंजाब सरकार प्राकृतिक आपदा से निपटने में रही नाकाम: गुरविंदर सिंह गौरव संधू
जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री : मिक्स्ड डबल्स में भारत का गोल्ड मेडल पक्का
टॉलीवुड एक्टर मंचू मनोज ने 72 फुट ऊंचे इको-फ्रेंडली गणपति के दर्शन किए