नई दिल्ली: फेमस ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया गया है. ज्योति मल्होत्रा 'Travel with Jo' नाम का यूट्यूब चैनल चलाती है, वो ट्रैवल रिलेटेड विडियोज बनाती है और इसी सिलसिले में वो पाकिस्तान समेत कई देशों की यात्रा कर चुकी है. 33 साल की ज्योति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. उनके ट्रैवल वीडियो लोगों को बहुत पसंद आते थे और काफी व्यूज आते है. ऐसे में आइयें जानते है हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति यू ट्यूब से कितनी कमाई कर लेती है. ज्योति की यूट्यूब कमाईज्योति की यूट्यूब चैनल ‘Travel with Jo’ पर लाखों लोग सब्सक्राइबर है, ट्रैवल व्लॉगिंग से उनकी अच्छी खासी कमाई होती है. बता दें कि यूट्यूब पर हर 1,000 व्यूज पर लगभग 166 से 996 रुपये तक की कमाई होती है. ज्योति की हर वीडियो पर औसतन 50,000 व्यूज आते थे और वो हर महीने करीब 10 वीडियो अपलोड करती थीं. ऐसे में उनकी मासिक कमाई यूट्यूब से 83,000 से 4.98 लाख तक हो जाती होगी. ब्रांड डील्स से कमाईज्योति को कई ब्रांड्स से प्रमोशन के ऑफर भी मिलते थे. ट्रैवल व्लॉगर्स को ट्रैवल गियर, होटल, एयरलाइंस और ऐप्स के लिए ब्रांड डील्स मिलती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, ज्योति एक प्रमोशनल पोस्ट के लिए वह 20,000 से 50,000 तक चार्ज करती थीं. अगर हर महीने वो 2–3 ब्रांड डील्स करती है, तो इससे महीने में 40,000 से 1.5 लाख की कमाई हो जाती होगी. ज्योति हर महीने औसतन 1.5 लाख रुपये कमा रही थीं.
You may also like
SM Trends: 19 मई, IPL 2025 के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
अदरक: बीमारियों का काल, रोज खाएं और पाएं ये 5 चमत्कारी फायदे!
धनिया के बीजों का पानी: सुबह की यह आदत बनाएगी आपको निरोगी!
राम गोपाल वर्मा का भारतीय सिनेमा पर विवादास्पद बयान
The Shiunji Family Children Episode 7: Minami की वापसी और Inter-high Tournament का प्रभाव