Next Story
Newszop

एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बना रहे अनिल अंबानी, भारत ग्रीन पावर का बनेगा हब!

Send Push
अनिल अंबानी ने देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. रिलायंस पावर की सहायक कंपनी रिलायंस एनयू सनटेक ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ 25 साल का पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) साइन किया है. इस समझौते के तहत 930 मेगावाट सोलर एनर्जी की सप्लाई की जाएगी, जिसे 465 मेगावाट/1,860 MWh की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा. इस प्रकार यह प्रोजेक्ट एशिया का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल-लोकेशन सोलर-एनर्जी और बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट बन जाएगा.यह प्रोजेक्ट अगले 24 महीनों में पूरा किया जाएगा और इसके लिए करीब 10,000 करोड़ रुपए का कैपिटल इन्वेस्टमेंट किया जाएगा. एनर्जी सप्लाई की दर 3.53 रुपए प्रति किलोवाट घंटा (kWh) तय की गई है, जिससे इसे किफायती और स्टेबल बनाना संभव होगा. भारत में क्लीन एनर्जी की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदमयह एग्रीमेंट भारत में क्लीन एनर्जी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस प्रोजेक्ट के तहत रिलायंस एनयू सेंटेक 1,700 मेगावाट से ज्यादा सोलर जनरेशन कैपेसिटी इंस्टॉल करेगा और साथ ही एडवांस बैटरी स्टोरेज सिस्टम को शामिल करेगा, ताकि ग्रिड की स्टेबिलिटी और एनर्जी सप्लाई की विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके. पांच प्रमुख एनर्जी कंपनियों ने इस प्रोजेक्ट के लिए लगाई थी बोलीइस नीलामी में पांच प्रमुख एनर्जी कंपनियों ने 2,000 मेगावाट सोलर एनर्जी और 1,000 मेगावाट/4,000 MWh बैटरी स्टोरेज सिस्टम के लिए कॉम्पिटिशन की थी. रिलायंस पावर ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) को 378 करोड़ रुपए का परफॉर्मेंस बैंक गारंटी (PBG) पहले ही जमा कर दिया है और कंपनी ने नीलामी, अवाड और कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग प्रोसेस को केवल पांच महीनों में पूरा किया. कंपनी ने कहा कि यह तेजी से काम करने की क्षमता इसके ऑपरेशन में चुस्ती और बड़े पैमाने पर एनर्जी प्रोजेक्ट को मैनेज करने में लंबे एक्सपीरियंस को दिखाता है. देश के रिन्यूएबल एनर्जी लक्ष्यों को पूरा करने योगदान देगी कंपनीकंपनी ने एक बयान में कहा- यह हमारे लिए एक रणनीतिक मील का पत्थर है और भारत की क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की मजबूत पुष्टि है. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट देश के रिन्यूएबल एनर्जी लक्ष्यों को पूरा करने और एनर्जी स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान देगा.
Loving Newspoint? Download the app now