अगली ख़बर
Newszop

ट्रंप का टैरिफ बम: फार्मा पर 100%, किचन कैबिनेट पर 50% टैरिफ, अमेरिकी बाजार में मची हलचल!

Send Push
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने टैरिफ़ से दुनिया को हैरान कर दिया है। इस बार उन्होंने फार्मा के साथ ही फर्नीचर और किचन केबिनेट प्रोडक्ट्स पर भारी टैरिफ़ का ऐलान किया। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सोशल पर प्रेसिडेंट ट्रंप ने ऐलान किया कि 1 अक्टूबर 2025 से फर्नीचर, दवाओं और किचन कैबिनेट के साथ ही भारी ट्रक, जो विदेश से आते हैं, उन पर भारी टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा।



अमेरिका फर्स्ट की रणनीति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब से दूसरे बार राष्ट्रपति बने हैं, तब से वे अमेरिका फर्स्ट रणनीति का राग अलाप रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि उनके इस फैसले से न केवल अमेरिका में नौकारियां बढ़ेगी, बल्कि वहां विदेशी कम्पनियां भी आएगी। इससे अमेरिका में कारखानों को और मजबूती मिलेगी। अब ट्रंप के द्वारा दवाओं पर टैरिफ़ बढ़ाया गया है, जिसके कारण दवाओं के साथ ही किचन कैबिनेट के सामानों के भाव भी बढ़ जाएंगे।



ट्रंप ने दी जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि सभी ब्रांडेड और पेटेंडेड फार्मास्युटिकल्स प्रोडक्ट्स पर 1 अक्टूबर 2025 100% टैरिफ़ लगेगा। यानि जिस प्रोडक्ट का दाम 100 रुपये है उस पर 100% यानि 100 रुपये टैरिफ़ का भुगतान करना होगा।



इन कम्पनियों को मिलेगी राहत ऐसी फार्मा कम्पनियां जो अमेरिका में अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं उन्हें टैरिफ़ से राहत मिलेगी। लेकिन इसके लिए अमेरिका में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो गया हो। लेकिन अमेरिका में काम कि लागत अधिक है वहां काम की शुरुआत करने के लिए कम्पनियों को काफी खर्च करना पड़ेगा।



भारतीय फार्मा सेक्टर पर असर अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए इस टैरिफ़ का भारतीय फार्मा बाजार पर नेगेटिव असर हो सकता है। अमेरिका में हर साल विदेश से काफी दवाएं आती है। दवाओं पर टैरिफ़ बढ़ने से न केवल कम्पनियां बल्कि अमेरिकी जनता भी परेशान होगी। क्योंकि अमेरिका ने पिछले साल ही 233 बिलियन डॉलर की दवाएं और अन्य चिकित्सा उपकरण खरीदे थे। ऐसे में अमेरिकी जनता को भी कीमतें बढ़ने से दवाओं के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।



बढ़ेगी महंगाई? अमेरिका में चिकित्सा की लागत में भी वृद्धि हो सकती है। क्योंकि चिकित्सा उपकरण की कीमतें भी बढ़ेगी। इससे मेडिकेयर पर गहरा असर होगा। सबसे ज्यादा प्रभाव आम आदमी पर पड़ेगा। दवाओं के साथ ही किचन कैबिनेट, बाथरूम वैनिटी, फर्नीचर पर बढ़े टैरिफ़ से महंगाई में और वृद्धि होगी। अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर पर 30% टैक्स और भारी ट्रकों पर 25% टैरिफ़ का ऐलान किया गया है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें