Next Story
Newszop

जिस IT Stock को 3 महीने पहले कोई पूछ भी नहीं रहा था अब उस पर ब्रोकरेज नोमूरा बुलिश, दिया तगड़ा टारगेट

Send Push
नई दिल्ली: साल 2025 की शुरुआत में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका और डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर की अनिश्चितता की खबरों के चलते भारत सहित अमेरिका के स्टॉक मार्केट बुरी तरह से प्रभावित हुए थे। विशेषकर भारत का आईटी सेक्टर बुरी तरह से हिल गया था। जिसके चलते भारत के आईटी सेक्टर के स्टॉक में बड़ा क्रैश आया था। इन्हीं में इंफोसिस लिमिटेड का भी शेयर शामिल था। जिसके भाव हाई लेवल से 20% से अधिक टूट गए थे। हालांकि, पिछले 1 महीने में शेयर ने रिकवरी करते हुए 9% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।लेकिन बड़ा सवाल यह बनता है क्या Infosys Ltd के स्टॉक बड़े करेक्शन के बाद निवेश के लायक हैं या फिर आगे भी इंफोसिस शेयर में गिरावट जारी रहेगी। तो आईए जानते हैं– नोमूरा ने इंफोसिस पर बड़ी बात बताईजापान की जानी-मानी ब्रोकरेज पर नोमूरा की तरफ से आईटी शेयर इंफोसिस लिमिटेड पर बड़ी अपडेट आई है। जिसके तहत ब्रोकरेज नोमूरा ने इंफोसिस लिमिटेड के शेयर पर अपना बुलिश नजरिया पेश करते हुए भारत की आईटी सेक्टर के टॉप शेयर के तौर पर पसंद किया है। इंफोसिस शेयर टारगेटनोमूरा ब्रोकरेज ने इंफोसिस लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि इंफोसिस शेयर 1720 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है जो देखा जाए तो सोमवार के बंद भाव 1597 रुपए से शेयर में करीब 10 फ़ीसदी तेजी की ओर इशारा कर रही है।नोमूरा ब्रोकरेज का इंफोसिस लिमिटेड के शेयरों को लेकर इतना पॉजिटिव व्यू इस वजह से आ रहा है क्योंकि नोमूरा ने हाल में ही इंफोसिस के CFO से मुलाकात की है। जिसके बाद ही उन्होंने इंफोसिस के शेयर पर कुछ प्रमुख प्वाइंट्स को दुनिया भर के सामने रखा है। जो इस प्रकार है।इंफोसिस कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 के लिए जो भी रेवेन्यू का गाइडेंस दिया है वह मैक्रोइकोनॉमिक से जुड़े हुए सभी स्थितियों के आउटकम को ध्यान में रखकर के दिया है। इंफोसिस उम्मीद कर रही है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 के लिए उनका कांस्टेंट करेंसी के मोर्चे पर रेवेन्यू ग्रोथ 0% से 3% के बीच में हो सकता है। जो फाइनेंशियल ईयर 2025 के अनुमान 4.5%–5% से कम है। ब्रोकरेज नोमूरा ने कहा कि जेनरेटिव एआई प्रोजेक्ट में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसका इंपैक्ट कंपनी के रेवेन्यू को पड़ रहा है और फिलहाल आने वाले समय में रेवेन्यू में कोई भी हेडविंड की जोखिम आने का उम्मीद कम ही है। नोमूरा ब्रोकरेज ने कहा है कि इंफोसिस फाइनेंशियल ईयर 2027 के फारवर्ड अर्निंग पर शेयर पर 21 गुना के हिसाब से ट्रेड कर रही है।इंफोसिस शेयर पर 49 एनालिस्ट ने अपनी कवरेज कर रहे हैं। इस कवरेज के तहत 35 एनालिस्ट ने इंफोसिस शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है 12 एनालिस्ट ने होल्ड की रेटिंग और दो एनालिस्ट ने सेल की रेटिंग दी है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now