कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसी सप्ताह बिहार चुनाव में आयोजित अपनी पहली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए सारी हदें पार कर दी थी। राहुल गांधी ने पीएम मोदी द्वारा छठ पूजा किए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि पीएम मोदी से वोट के लिए नाचने को कहो तो वो मंच पर नाचेंगे भी।” ये विवादित टिप्पणी देने के बाद बुरी तरह घिरे राहुल गांधी पर अब पूर्व कांग्रेस नेता ने जमकर हमला बोला है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर ये हमला कांग्रेस के पूर्व नेता और आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बोला है। प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के संस्कारों पर भी सवाल उठाए हैं।
आचार्य प्रमोद के बयान पर बवाल मच चुका है और वो एक बार फिर चर्चा में हैं।
राहुल गांधी बदतमीजों के…
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व नेता और आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘बदतमीजों का बादशाह’ कहा है इसके साथ ही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और हिंदू धर्म पर दिए गए उनके बयानों ने भी एक नई बहस छेड़ दी है।
“राहुल गांधी के बुनियादी संस्कार गलत हैं”
असम विधानसभा उपाध्यक्ष नुमल मोमिन के एक बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी किसी का सम्मान नहीं करते, चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों, आरएसएस हो या फिर संविधान। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के “बुनियादी संस्कार ही गलत हैं”।
राहुल गांधी की बातों, आचरण में बदतमीजी…
कृष्णम के अनुसार, राहुल गांधी की भाषा, बोलचाल और आचरण में हमेशा “बदतमीज़ी” झलकती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा “बेहूदा बातें” करते हैं और किसी का आदर नहीं करते। कृष्णम ने दावा किया कि राहुल गांधी के संस्कारों में समस्या है, जिसके कारण वे दूसरों का सम्मान करना नहीं जानते। उन्होंने कहा, “वह तो बदतमीजों के बादशाह हैं।”
प्रमोद बोले- कांग्रेस पाप कर रही है
आरएसएस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी के जवाब में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आरएसएस को “राष्ट्र के प्रति समर्पित संगठन” बताया। उन्होंने कहा कि यह “तपस्वियों और पराक्रमी लोगों का समूह है, जिनका हर पल राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित है।
कृष्णम ने यह भी कहा कि जो व्यक्ति आरएसएस को “गाली देता है, वह राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता।” कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि “आज कांग्रेस के अंदर राष्ट्रविरोधियों की जमात इकट्ठा हो गई है, जो राष्ट्रप्रेमी संगठनों पर सवाल उठाने का पाप कर रही है।”
कांग्रेस नेतृत्व पर उठाए सवाल
आचार्य प्रमोद कृष्णम के ये बयान सीधे तौर पर कांग्रेस नेतृत्व पर हमला माने जा रहे हैं। राहुल गांधी और आरएसएस पर उनके तीखे तेवर से यह स्पष्ट है कि अब वे खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। उनके इन बयानों से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। उनके इस बयान ने धार्मिक और राजनीतिक हलकों में एक नई बहस को जन्म दिया है। कई लोगों ने इसे “कट्टर और भेदभावपूर्ण” बताया है, जबकि कुछ समर्थकों ने इसे “हिंदू गौरव की बात” करार दिया है।
अपने एक अन्य बयान में, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि “हिंदू होना गर्व का विषय है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि “स्वर्ग में स्थान केवल हिंदुओं को ही मिलेगा” और “हिंदू धर्म के बिना किसी को परलोक में जगह नहीं मिलेगी।”
You may also like

मोकामा हिंसा पर तेजस्वी का NDA पर वार: '20 साल में जो नहीं हुआ, 20 महीने में कर दिखाएंगे'; बोले- 18 नवंबर को लेंगे शपथ

'दुनिया से खत्म हो रही इंसानियत...' ट्रेन में सीट पर बैठकर खाना खा रहे यात्रियों को देखते ही भड़क उठा शख्स, वीडियो देख भड़के लोग

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में प्रसूता महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत, विरोध में हंगामा और तोड़फोड़

पंकज त्रिपाठी की मां हेमवंती देवी का 89 की उम्र में निधन, बिहार में ली अंतिम सांस, परिवार ने बताई मौत की वजह

गोवा: हाईवे डकैती मामले में पुलिस ने पुणे से कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार





