Apple iPhone 17 Series भारत में लॉन्च हो चुकी है और ग्राहकों को एपल की ये फ्लैगशिप सीरीज खूब पसंद भी आ रही है. अब पता चला है कि कंपनी iPhone 16e के अपग्रेड और अगले अर्फोडेबल आईफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. फिलहाल एपल ने इस अपकमिंग फोन के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन अब तक इस फोन को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं जिससे लॉन्च टाइमलाइन, फोन की कीमत और फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिली है.
Apple iPhone 17e Specifications (लीक्स)डिजिट के मुताबिक, आईफोन 17ई में 6.1 इंच सुपर रेटिना ओलेड पैनल दिया जा सकता है, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ इस फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ए19 बायोनिक प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है. याद दिला दें कि आईफोन 16ई में ए18 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. सिंगल कैमरा के साथ आने वाले इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी जा सकती है. एपल का ये अर्फोडेबल आईफोन वायरलेस चार्जिंग के साथ उतारा जा सकता है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में भी आईफोन 16ई की तरह 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल के बजाय 18 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. आईफोन 16ई की तुलना आईफोन 17ई में प्रोसेसर और फ्रंट कैमरा को अपग्रेड किया जा सकता है.
iPhone 17e Price in India (लीक्स)आईफोन 16ई को 59,900 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था और अब लीक्स के मुताबिक 16ई के अपग्रेड मॉडल को 64900 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ उतारा जा सकता है.
Apple iPhone 17e Launch: कब लॉन्च होगा ये नया फोन?इस फोन को अगले साल के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च की सटीक तारीख का तो फिलहाल पता नहीं चला है लेकिन उम्मीद है कि इस फोन को फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है.