टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट SUV जोड़ी Punch और Nexon ने मार्केट में कमाल कर दिया है. दोनों ही गाड़ियों ने जुलाई से सितंबर 2025 तक (वित्तीय वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही ) कंपनी के यात्री वाहन पोर्टफोलियो को मजबूती से संभाले रखा है. टाटा मोटर्स की ओर से सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के साथ शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने इन तीन महीनों में दोनों गाड़ियों की कुल 86,782 यूनिट सेल की हैं. इतना ही नहीं, सितंबर 2025 में Nexon भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और Punch पांचवें स्थान पर रही है.
इन दो SUV अलावा Tiago, Tigor, और Altroz वाले के कॉम्पैक्ट कार पोर्टफोलियो ने जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही में घरेलू बिक्री में 33,918 यूनिट्स का योगदान दिया. यह पिछले साल की इसी समय की बिक्री 27,391 यूनिट से ज्यादा है. यह ग्रोथ दिखाती है कि SUV की ओर बढ़ते रुझान के बावजूद छोटी कार सेगमेंट में मांग लगातार बनी हुई है. कंपनी की बड़ी SUV Safari और Harrier की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई. पिछले साल के 11,187 यूनिट्स के मुकाबले इस साल यह 14,215 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो प्रीमियम SUV कैटेगरी में लगातार आकर्षण को दिखाता है.
Tata ने तोड़ा गिरावट का ट्रेंडसितंबर 2025 में भारत के कार बाज़ार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. ज्यादा बड़ी-बड़ी कंपनियों की गाड़ियों की बिक्री कम हुई. पर इस गिरावट के माहौल में भी टाटा मोटर्स ने कमाल कर दिया. उनकी बिक्री पिछले महीने के मुकाबले बढ़ी और उन्होंने महिंद्रा को पछाड़कर बाजार में दूसरे नंबर की कुर्सी हथिया ली. पहले नंबर पर तो मारुति ही रही, लेकिन उनकी बिक्री भी थोड़ी कम हुई. अगस्त में उन्होंने 1,30,242 गाड़ियां बेची थीं, जो सितंबर में घटकर 1,22,785 रह गईं. हमेशा दूसरे नंबर पर रहने वाली हुंडई को ज्यादा झटका लगा. अगस्त की 45,686 गाड़ियों के मुकाबले सितंबर में उनकी बिक्री गिरकर सिर्फ 35,470 ही रह गई. इस बड़ी गिरावट का फायदा टाटा मोटर्स को मिला. उनकी बिक्री अगस्त की 37,988 यूनिट्स से बढ़कर 40,068 हो गई और वो टॉप 3 में और मजबूत हो गए.
GST से हुआ बड़ा बदलाव
सितंबर का महीना भारत की कार कंपनियों के लिए बहुत जबरदस्त रहा. इसकी सबसे बड़ी वजह थी GST दरों में बदलाव, जिसे GST 2.0 भी कहा जा रहा है. कारें सस्ती होने और त्योहारों के ऑफर मिलने से बाजार में गाड़ियों की मांग एकदम से बढ़ गई. इस मौके का फ़ायदा उठाते हुए टाटा मोटर्स ने हुंडई और महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया और बाजार में दूसरे नंबर पर आ गई. यह टाटा के लिए एक रिकॉर्ड था, पिछले महीने उन्होंने 60,900 से ज्यादा गाड़ियां बेचकर अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की.
You may also like
ये क्या पक रहा है? मुंबई इंडियंस की जर्सी में महेंद्र सिंह धोनी, आईपीएल 2026 से पहले बड़ा खेल होगा!
Narendra Modi Wishes Vladimir Putin On His Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन पर जन्मदिन की दी बधाई, जानिए और क्या कहा
जन्मदिन विशेष : जब एक ही टेक में पूरा किया था मोना सिंह ने '3 इडियट्स' का इमोशनल सीन
मालदीव के विदेश मंत्री खलील से मिले भारत के रक्षा सचिव, सैन्य सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा पर हुई बात
अरविंद केजरीवाल ने एक एकड़ में फैला सरकारी बंगला लिया: वीरेंद्र सचदेवा