देश भर में बारिश का सिलसिला जारी है. कई राज्यों में बारिश ने खूब तबाही मचाई. पहाड़ी राज्यों पर बारिश कहर बनकर बरस रही है. पंजाब में भारी बारिश के चलते बाढ़ आई हुई है और हाहाकार मचा हुआ है. हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. गुरदासपुर, फाजिलका, फिरोजपुर, पटियाला, अमृतसर में स्थिति बेहद खराब है. लोगों के घर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. कई सेलिब्रिटीज भी पंजाब के लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और मदद भेज रहे हैं.
अब मौसम विभाग की ओर से पंजाब के भटिंडा, अमृतसर, चंडीगढ़, फिरोजपुर, गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, पठानकोट, पटियाला में 9 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. फाजिलका और गुरदासपुर में बारिश से कुछ राहत मिल सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तीनों पहाड़ी राज्यों में सैकड़ों लोगों की मौत बारिश के बाद आई आपदाओं में हो गई. कई परिवार उजड़ गए. लोगों के आशियाने बाढ़ के पानी में उनकी आंखों के सामने बह गए.
हिमाचल में 355 लोगों की मौत#WATCH | Punjab: NDRF rescues people from flood-affected areas of the Fazilka District. pic.twitter.com/mNMEoHwcHO
— ANI (@ANI) September 4, 2025
अकेले हिमाचल में अब तक बादल फटने, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड में 355 लोगों की मौत हो गई. ऐसे ही आंकड़ें उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के भी हैं. अब मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, चंबा, डलहौजी, धर्मशाला, हमीरपुर, कल्पा, कसौली, केलांग, कुफरी, कुल्लू, मनाली, शिमला, सोलन, लाहौल स्पीति, सुरेंद्र नगर, ऊना क्षेत्र में 10 सिंतबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारीवहीं उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा, धौली गंगा, हरिद्वार, लैंसडाउन, मुक्तेश्वर, मसूरी, नैनीताल, जोशीमठ, कनाताल, बरकोट, चमोली, चंपावत, कौसनी, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश, टिहरी, उत्तरकाशी, विष्णुगढ़ और श्रीनगर जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. इसके अलावा चोपता, बागेश्वर, धनोल्टी और देवप्रयाग में इस दौरान हल्की-फुल्की बारिश हुई.
जम्मू-कश्मीर को बारिश से राहतजम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश से जन-जीवन प्रभावित है. बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाओं में यहां भी कई लोगों की जान गई. अभी भी कई लोग लापता हैं. हालांकि, अब जम्मू-कश्मीर वालों को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. अगले दो दिन जम्मू-कश्मीर में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
You may also like
उत्तराखंड: हाथी का बच्चा मालन नदी में बहा, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में किया गया रेस्क्यू
पंजाब में बाढ़ से 43 मौत, मंत्री हरपाल सिंह चीमा बोले- 'पीएम के लिए अफगानिस्तान पहले, पंजाब नहीं'
श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार विजेताओं को गुजरात एसटी निगम की बसों में फ्री यात्रा का मिलेगा लाभ
'कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए' हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ विवाद पर भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना
बाढ़ और कीचड़ में फंसी मंत्री की गाड़ी, एक छात्र के दिए आइडिया से पहुंचे कार्यक्रम स्थल, विधायक को जमकर करनी पड़ी मेहनत