RBI Offline Digital Rupee: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में ऑफलाइन डिजिटल रुपया लॉन्च किया गया है. ऑफलाइन डिजिटल रुपया की खास बात यह है कि, आप इंटरनेट या मोबाइल नेटर्वक के बिना भी डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे. आप इसे कैश रुपयों की तरह की खर्च कर सकते है. इसके लिए बस आपको कोई भी क्यूआर कोड स्कैन या सिर्फ टैप करना होगा और आपका पेमेंट सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा. आप अपने पैसों को डिजिटल तरीके से अपने वॉलेट में रख सकते है.
क्या है डिजिटल रुपया?
डिजिटल रुपया या e₹ भारत की सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) है. आप इसे भारतीय रुपए का डिजिटल अवतार भी कह सकते है. डिजिटल रुपया का इस्तेमाल आप बिना इंटरनेट के भी कर सकते है. उदाहरण के तौर पर अगर समझे तो, यह डिजिटल रुपया आपके पर्स में रखे कैश की तरह ही है. अंतर सिर्फ इतना है कि यह डिजिटल रुप में उपलब्ध है.
आप इसे अपने डिजिटल वॉलेट में रखकर ऑफलाइन इसका उपयोग कर सकते हैं. साथ ही आपके हर लेनदेन पर बैंक खाते का एक्सेस होना जरूरी नहीं है. यूजर्स इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. खुद को रजिस्ट्रर करने के बाद आप किसी भी व्यक्ति या बिजनेस को पैसों का भुगतान कर पाएंगे.
सबसे ज्यादा किसे मिलेगा लाभ?
इस फीचर से सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण और सुदूर इलाकों में रह रहे लोगों को होगा. जिनके यहां इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क की समस्या रहती है. e₹ की सबसे खास फीचर ऑफलाइन पे है. इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों की सहायता और एनएफसी आधारित भुगतान का इस्तेमाल किया जाएगा. यानि कि आपको ऑफलाइन भुगतान करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी. जिससे पैसों की लेनदेन आसानी से हो जाएगी.
किन बैंकों में शुरु हो रही है यह सुविधा?
डिजिटल रुपया देश के बहुत से बैंकों में वॉलेट के रुप में उपलब्ध करवाए जा रहे है. एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, यस बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, फेडरल बैंक और इंडियन बैंक में इसकी शुरुआत हो रही है.
You may also like
Women's World Cup 2025: बारिश की वजह से रद्द हुआ श्रीलंका और न्यूजीलैंड का मुकाबला, भारतीय टीम को मिल गया फायदा
मप्रः कच्चे माल एवं तैयार औषधियों का बैचवार परीक्षण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश
मप्र में आपदा प्रबंधन को नई दिशा देने की तैयारी, भोपाल में बुधवार को उच्चस्तरीय सम्मेलन
भगवान शिव ही नहीं, शिवलिंग में विराजता है उनका पूरा परिवार, जानिए सबका स्थान
शेख जाएद स्टेडियम में आया मोहम्मद नबी का तूफान, आखिरी 10 गेंद पर बने 43 रन