सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा ट्रेंड चल रहा है, जहां लोग अनजाने में मिले जानवरों के बच्चों को पालते नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में एक कपल की स्टोरी ने तहलका मचा दिया है. कपल पार्क में सड़क किनारे मिला एक नीला अंडा उठाकर घर ले आए और 50 दिनों के इंतजार के बाद जब यह फूटा तो अंदर से एमु का बच्चा निकल आया.
यह वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया, जहां लाखों लोग हैरान हैं. एक युवा कपल ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के पास पार्क में वॉक पर थे. सड़क किनारे झाड़ियों में उन्हें एक चमकदार नीला अंडा पड़ा मिला. इसका आकार चिकन के अंडे से दस गुना बड़ा था. साथ ही रंग गहरा नीला-हरा था. पत्नी ने इसे उठाया और दोनों अंडे को घर ले आए. घर में उन्होंने जब अंडे को मुर्गी के अंडों से कंपेयर किया तो ये साइज में काफी बड़ा था. इसके बाद उन्होंने अंडे को सेने का फैसला किया.
मां की तरह रखा ख्याल
हसबैंड ने सर्च किया तो पता चला कि यह एमु का अंडा हो सकता है, जो ऑस्ट्रेलिया का विशालकाय पक्षी है. उत्सुकता में उन्होंने अंडे को इनक्यूबेटर में रख दिया. इसका तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, नमी 40-50% रखी. हर दिन वो इसे घुमाते, कैंडलिंग से चेक करते कि अंदर विकास हो रहा है या नहीं. 50 दिनों के इन्तजार के बाद आखिरकार वो दिन आ गया. एमु के अंडे 46-56 दिनों में फूटते हैं और इस दौरान कपल ने रिसर्च की. एमु ऑस्ट्रिच जैसा दिखता है लेकिन उससे छोटा होता है. इसकी लंबाई 6 फीट और वजन 50 किलो तक हो सकता है. कपल को पहले लगा था कि ये किसी अन्य पक्षी का अंडा हो सकता है लेकिन आखिरकार जब ये फूटा तो अंदर से एमु निकला.
बन गया परिवार का हिस्सा
एमु के बच्चे जन्म के तुरंत बाद चलने लगते हैं. इन्हें मां की जगह पिता ही पालते हैं. लेकिन यहां कपल ने जिम्मेदारी ली. उन्होंने चूजे को नाम दिया ‘ब्लू’. पहले 3-4 दिन चूजा बिना खाना-पानी के रहा, क्योंकि अंडे का योक अभी पेट में था. फिर दाने और हरी सब्जियां दी गई. चूजा तेजी से बढ़ा और अब 2 फीट लंबा हो गया है. कपल ने इसका वीडियो शेयर किया, जो यूट्यूब शॉर्ट्स पर 10 मिलियन व्यूज पार कर गया है. नेटिजन्स के रिएक्शन कमाल के आए. कई ने इसे मिरेकल बताया.
You may also like
Marizanne Kapp के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकती हैं Shabnim Ismail का सबसे बड़ा World Cup रिकॉर्ड
नेपाल ले जा रहे आठ बोरी खाद जब्त, दो बाइक सहित दो तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ: नहर रोड पर ऑटो सर्विस सेंटर में भीषण आग, अग्निशमन दल ने पाया काबू
Bollywood: अक्षय-सैफ के साथ फिल्म हैवान में नजर आएगी ये अभिनेत्री
बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, ममता बनर्जी का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं : प्रवीण खंडेलवाल