Next Story
Newszop

योगी से बोली शुभम की पत्नी- कड़ा बदला चाहिए मुझे, सीएम बोले इस्लामिक आतंकियों के ताबूत में आखिरी कील ठोक दूंगा..

Send Push

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले से पूरा देश दहल गया है। 26 निर्दोष लोगों का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज कानपुर के शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सीएम योगी ने शुभम के परिवार वालों को ढांढस बंधाया।

बदला लो योगी जी

शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या योगी को देखकर फूटफूटकर रोने लगी। उसने कहा कि आतंकियों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मार दी। योगी जी आप इनका बदला लो। मुझे कड़ा बदला चाहिए। फिर वह रोने लगती है। सीएम योगी ने शुभम की पत्नी को भरोसा दिलाया कि यह उनके ताबूत पर आखिरी कील होगा। वहीं शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि दो टके के आतंकियों ने भारत सरकार को चुनौती दी है।

शुभम की पत्नी ने बताई पूरी बात

शुभम की पत्नी ने सीएम योगी को एक-एक बात बताई। वो बोली कि मैं और शुभम मैगी खाने जा रहे थे। तभी पीछे से एक आदमी आया। बंदूक साइड में रखकर बोलने लगा कि हिंदू हो या मुसलमान? फिर कहा कि मुसलमान हो तो कलमा पढ़कर दिखाओ। मैं कुछ समझी नहीं हंसकर बोली मैं तो हिंदू हूं। इतना बोलते ही उन्होंने गोली मार दी। पहले शुभम को मारा फिर बाकी लोगों को।

योगी बोले बर्दाश्त नहीं ये

सीएम योगी ने कहा कि यह घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है। निर्दोष पर्यटकों पर हमला, बहन बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए, यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है। खासतौर पर भारत में यह कतई स्वीकार्य नहीं है। भारत सरकार की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की जो नीति रही है, वह प्रभावी ढ़ंग से आतंकवाद का निस्तनाबूत करेगी। कल इसकी शुरूआत भी हो चुकी है।

 

Loving Newspoint? Download the app now